LOADING...
डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन की फोन पर बातचीत, भारत-पाकिस्तान विवाद पर भी हुई चर्चा
डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की फोन पर बातचीत

डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन की फोन पर बातचीत, भारत-पाकिस्तान विवाद पर भी हुई चर्चा

लेखन गजेंद्र
Jun 05, 2025
09:30 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से एक बार फिर फोन पर बात की है, जिसमें भारत-पाकिस्तान विवाद चर्चा का बिंदु रहा। यह जानकारी क्रेमलिन ने दी। क्रेमलिन के सहायक यूरी उशाकोव ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि पुतिन और ट्रंप ने फोन पर बातचीत के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष सहित कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की है। हालांकि, उशाकोव ने बातचीत का सटीक विवरण नहीं दिया है।

बातचीत

ट्रंप ने बताया, रूस-यूक्रेन युद्ध और ईरान पर चर्चा हुई

ट्रंप ने ट्रुथ पर बातचीत के बारे में बताया कि उन्होंने पुतिन से 1 घंटा 15 मिनट बात की, जिसमें यूक्रेन द्वारा रूस पर किए गए विमान हमलों पर भी बातचीत हुई। ट्रंप ने इसे अच्छी बातचीत बताई, जो तुरंत शांति की ओर ले जाती है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बातचीत में ईरान के पास परमाणु हथियार होने पर चिंता जताई, जिस पर पुतिन सहमत दिखे। पुतिन ने सुझाव दिया कि वह ईरान के साथ चर्चा में भाग लेंगे।

बातचीत

क्या है बातचीत में भारत-पाकिस्तान मुद्दा उठाने के मायने?

ट्रंप ने पुतिन से भारत-पाकिस्तान तनाव पर जो बातचीत की है, उसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। ट्रंप दोनों पड़ोसी देशों के बीच मध्यस्थता कराने और युद्ध रुकवाने का दावा कर चुके हैं, इस बातचीत में अमेरिका अपनी कूटनीतिक भूमिका को मजबूत दिखा सकता है। दूसरा, भारत-रूस के संबंध के कारण पुतिन मामले पर अपना रुख बातचीत में रख सकते हैं। ट्रंप ने राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद चौथी बार पुतिन से फोन पर बात की है।