महाराष्ट्र: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी से 8 घंटे पूछताछ
कोरोना महामारी के दौरान बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के खर्च से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के सचिव सूरज चव्हाण से करीब 8 घंटे पूछताछ की। चव्हाण अपनी पत्नी के साथ दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित ED के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे थे। पुलिस ने यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए। चव्हाण से दस्तावेज पेश करने को कहा गया है।
चव्हाण पर क्या आरोप?
TOI के मुताबिक, ED ने चव्हाण से मुंबई में 4 फ्लैटों के अलावा उनके भाई से जुड़ी 3 फर्मों के वित्तीय सौदों के बारे में भी पूछताछ की। चव्हाण ने स्वीकार किया है कि 2 फ्लैट उनके हैं, लेकिन अन्य के बारे में उनको जानकारी नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, चव्हाण ने अपने चुने हुए ठेकेदारों को ठेका देने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को प्रभावित किया और ऊंची दरों पर अयोग्य बोली लगाने वालों को ठेके दिए गए।