कनाडा: 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बनाया सबसे अधिक रक्तदान करने का विश्व रिकॉर्ड
क्या है खबर?
कनाडा के अल्बर्टा में रहने वाली 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपने पूरे जीवन में सबसे अधिक रक्तदान करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोसफीन मिचलुक नामक इस महिला ने कुल 203 यूनिट रक्तदान करके अनगिनत अन्य लोगों की जान बचाई।
बता दें कि एक यूनिट रक्त लगभग एक US पिंट (473 मिली) के बराबर होता है।
आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
क्या है मामला?
जोसफीन लगभग 6 दशकों से रक्तदान कर रही हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने साल 1965 में 22 साल की उम्र से कर दी थी।
दरअसल, उस वक्त वह अपनी बड़ी बहन से मिलने गई थी, लेकिन उनकी रक्तदान नियुक्ति थी इसलिए उन्होंने जोसफीन को भी साथ चलने के लिए कहा और फिर तभी से यह सिलसिला शुरू हो गया।
जोसफीन हर बार रक्तदान करने पर अपना एक यूनिट रक्तदान करती है।
रक्तदान
0+ है जोसफीन का ब्लड ग्रुप
अमेरिकन रेड क्रॉस के मुताबिक, अमेरिका की 37 प्रतिशत की जनसंख्या 0+ प्रकार की है। जोसफीन भी उन्हीं में से एक हैं। उनका ब्लड ग्रुप 0+ है, जिसकी अस्पतालों में बहुत मांग होती है। इसका कारण है कि यह ग्रुप सबसे आम है।
जोसफीन बताती हैं कि उन्हें लगता है कि उनके पास देने के लिए ये चीज है इसलिए वह रक्तदान करती हैं और वह इसे उन लोगों के साथ साझा करती हैं जिन्हें इसकी जरूरत होती है।
योजना
रक्तदान के बाद ऊर्जावान महसूस करती हैं जोसफीन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में पूरी तरह से स्वस्थ कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। इसके लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
वहीं जोसफीन का कहना है कि जब तक वह जीवित है तब तक वह इसे बनाए रखने की योजना बना रही हैं।
जोसफीन को यह प्रक्रिया दर्दनाक नहीं लगती है, बल्कि वह कहती हैं कि रक्त का एक पिंट खो जाने के बावजूद वह प्रत्येक दान के बाद ऊर्जावान महसूस करती हैं।
बयान
ज्यादा से ज्यादा लोगों को करना चाहिए रक्तदान- जोसफीन
जोसफीन ने कहा, "किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए रक्त की अधिक मांग है। इस कारण रक्तदान करने वाले ज्यादा से ज्यादा लोग होने चाहिए। हालांकि, मैंने कभी नहीं सोचा था कि इससे मैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब बना पाउंगी, लेकिन ऐसा करके मुझे अच्छा महसूस हो रहा है।"
बता दें कि दान किए हुए रक्त का इस्तेमाल कैंसर चिकित्सा, अंग प्रत्यारोपण और रक्त आधान की आवश्यकता वाले रोगों के रोगियों के इलाज के लिए किया जाता है।