केरल: इस अंगूठी में जड़े 24,679 हीरे, बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
एक अंगूठी में कितने हीरे की उम्मीद की जा सकती है? पांच, दस या शायद बीस? लेकिन केरल के मलप्पुरम जिले में निर्मित 'द टच ऑफ अमी रिंग' में हजारों हीरे हैं। भारत की प्रमुख आभूषण निर्माण कंपनियों में से एक SWA डायमंड्स ने एक अंगूठी में सबसे अधिक हीरे लगाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया है। इस रिंग ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अलावा एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी जीते हैं।
किसने बनाई है यह अंगूठी?
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन से लाइफस्टाइल एक्सेसरी डिजाइन में पोस्ट ग्रेजुएट करने वाली सुश्री रिजिशा टीवी ने इस शानदार रिंग को डिजाइन किया है। अंगूठी पर हजारों हीरे लगाने में 90 दिन लगे। अंगूठी का मॉडल गुलाबी ऑयस्टर मशरूम से प्रेरित है, जो 24,679 हीरे के साथ चमकता है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस अंगूठी को 'मोस्ट डायमंड्स सेट इन वन रिंग' श्रेणी में दर्ज किया है।
अंगूठी ने खिताब जीतकर बेल्जियम जैसे देशों को पछाड़ा
SWA के अधिकारियों को इस बात पर बेहद गर्व है कि यह उपलब्धि केरल में हासिल की गई, जहां हीरे और सोने के उपभोक्ताओं की एक बड़ी संख्या है, लेकिन बहुत कम आभूषण निर्माण इकाइयां हैं। कंपनी की तरफ से आधिकारिक बयान आया कि यह वास्तव में एक बड़ी उपलब्धि है कि यह पुरस्कार विजेता रत्न इस राज्य से आया है। इसने बेल्जियम जैसे देशों में भी प्रतिष्ठित खिताब जीता, जो दुनियाभर में हीरा उद्योग पर भारी है।
भारत की अंगूठी का खिताब जीतना सौभाग्य है- SWA डायमंड्स के MD
SWA डायमंड्स के MD अब्दुल गफूर अनादियान ने कहा, "यह हमारे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात है कि यह अंगूठी भारत में बनी है और अंगूठी का मालिक भी एक भारतीय है। 'द टच ऑफ अमी' डायमंड सेक्टर में जीत का प्रतीक है।"
2019 में लॉन्च हुआ था SWA डायमंड्स ब्रांड
SWA डायमंड्स केपस्टोन के स्वामित्व वाला एक ब्रांड है, जो केरल के मलप्पुरम इंकेल एडुसिटी में स्थित सोने, हीरे और प्लेटिनम के आभूषणों के दक्षिण भारत के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है। 2002 में कंपनी ने सभी प्रमुख ज्वैलरी रिटेलर्स के साथ मशीन मेड चेन के निर्माण और आपूर्ति के लिए उद्योग में प्रवेश किया और वर्ष 2019 में कंपनी ने किफायती डायमंड श्रेणी में SWA डायमंड्स लॉन्च किया।
एक अंगूठी में 12,638 हीरे का था पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह पहली बार नहीं है कि किसी हीरे की अंगूठी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, इससे पहले साल 2020 में उत्तर प्रदेश के मेरठ में रहने वाले ज्वैलरी डिजाइनर हर्षित बंसल ने 12,638 हीरे जड़कर एक अंगूठी बनाई थी, जिसके चलते उसका नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ। बंसल ने अंगूठी का नाम 'द मैरीगोल्ड' रखा है और यह देखने में गेंदे के फूल की तरह है। वहीं, इसका वजन 165 ग्राम है, जिसमें 38.08 कैरेट के हीरे जड़े गए।