
कनाडा: टोरंटो के पास सड़क दुर्घटना में 5 भारतीय छात्रों की मौत
क्या है खबर?
शनिवार सुबह कनाडा के टोरंटो के पास सड़क दुर्घटना में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई। ओटावा की न्यूज एजेंसी CTV न्यूज के अनुसार, छात्रों की वैन और एक ट्रक की टक्कर में छात्रों की मौत हुई।
शहर की पुलिस ने घटना पर दुख व्यक्त किया है, वहीं भारत के विदेश मंत्री, कनाडा में भारत के राजदूत और संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने भी ट्वीट कर छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
सड़क दुर्घटना
हाईवे नंबर 401 पर हुई दुर्घटना
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ये सड़क दुर्घटना हाईवे नंबर 401 पर बेलेविले और ट्रेंटन के पास हुई। एकिन्स रोड और सैंट हिलेरी रोड के बीच में ट्रक और छात्रों की वैन टकराई।
दुर्घटना में पांच छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य दो लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है।
दुर्घटना के कारण मार्ग लगभग 10 घंटे तक बंद रहा।
पहचान
इन छात्रों की हुई है मौत
मृतक छात्रों की पहचान जसपिंदर सिंह (21), करनपाल सिंह (22), मोहित चौहान (23), पवन कुमार (23) और हरप्रीत सिंह (24) के तौर पर हुई है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, ये छात्र मॉन्ट्रियल और ग्रेटर टोरंटो स्थित स्कूलों में पढ़ते थे।
अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है और इस दिशा में जांच शुरू की गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "ये त्रासदी है। कोई भी नहीं चाहता कि मददे के लिए ऐसी कॉल आए।"
प्रतिक्रिया
विदेश मंत्री जयशंकर बोले- छात्रों की मौत से गहरा दुख हुआ
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर छात्रों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने लिखा, 'कनाडा में पांच भारतीय छात्रों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं। उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं। घायलों के स्वस्थ्य होने की प्रार्थना भी करता हूं। टोरंटो स्थित भारत का वाणिज्य दूतावास सभी जरूरी मदद प्रदान करेगा।'
UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने भी ट्वीट कर छात्रों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
प्रतिक्रिया
भारत के राजदूत ने कहा- घटना दिल तोड़ने वाली
कनाडा में भारत के राजदूत अजय बिसारिया ने भी ट्वीट कर भारतीय छात्रों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने लिखा, 'कनाडा में दिल तोड़ने वाली त्रासदी। शनिवार को टोरंटो के पास एक ऑटो दुर्घटना में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई। दो अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ितों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। टोरंटे स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास मदद के लिए पीड़ितों के दोस्तों के संपर्क में है।'