Page Loader
मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा, ये बात दिलाई याद
राहल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा

मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा, ये बात दिलाई याद

लेखन गजेंद्र
Jul 16, 2025
04:08 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि पिछले 5 साल से स्थानीय लोग पूर्ण राज्य की मांग कर रहे हैं, जो संवैधानिक होने के साथ-साथ लोकतांत्रिक आधिकारों पर आधारित है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को उनका किया वादा भी याद दिलाया, जिसमें उन्होंने पूर्ण राज्य बहाली की बात कही थी।

पत्र

खड़गे और राहुल ने पत्र में क्या बात याद दिलाई?

राज्यसभा और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे और राहुल ने पत्र में लिखा, "प्रधानमंत्रीजी आपने स्वयं कई मौकों पर राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है। 19 मई, 2024 को भुवनेश्वर में अपने साक्षात्कार में आपने कहा था कि राज्य का दर्जा बहाल करना हमारा गंभीर वादा है और हम कायम हैं। 19 सितंबर, 2024 को श्रीनगर में आपने फिर कहा था कि हमने संसद में कहा है कि हम राज्य का दर्जा बहाल करेंगे।"

मांग

मानसून सत्र में विधेयक लाने की मांग

दोनों नेताओं ने पत्र में लिखा, "केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 मामले में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष इसी तरह का आश्वासन दिया है, जिसमें कहा है कि राज्य का दर्जा जितनी जल्दी हो सके बहाल किया जाएगा। हमारा सरकार से आग्रह है कि वह मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए विधेयक लाए। साथ ही अनुरोध करते हैं कि सरकार केंद्र शासित लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने के लिए कानून बनाए।"