रोबोट ने 24.7 सेकंड में 100 मीटर तक दौड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्या है खबर?
ऑरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और स्पिनऑफ कंपनी एजिलिटी रोबोटिक्स ने मिलकर दो पैरों वाला रोबोट बनाया है, जिसने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया है।
कैसी नामक रोबोट ने कॉलेज के ट्रैक पर 24.7 सेकंड में 100 मीटर तक दौड़कर यह रिकॉर्ड बनाया है।
ऑरेगन यूनिवर्सिटी ने 23 सितंबर को अपनी वेबसाइट पर इसका वीडियो शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो
अब तक 4 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो
बुधवार को कैसी के रिकॉर्ड बनाने वाला वीडियो अमेरिका के पत्रकार डैन टिलकिन ने अपने ट्विटर हैंडल @DanTilkinKOIN6 से शेयर किया था। अब तक इसे चार लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'रोबोट वर्ल्ड रिकॉर्ड: समझ नहीं आ रहा कि इससे प्रेरित हों या भयभीत?'
बता दें कि 11 मई, 2022 को कैसी रोबोट ने बगैर गिरे ये रिकॉर्ड कॉलेज के ट्रैक पर बनाया था।
जानकारी
इंसानों जैसा दौड़ता दिखा रोबोट
वीडियो में कैसी यूनिवर्सिटी के मैदान पर तेज रफ्तार से दौड़ रहा है। रोबोट की संरचना एकदम इंसान के कमर के निचले हिस्से की तरह है। वीडियो में रोबोट अपने दोनों घुटने इंसान की तरह ही झुकाते हुए बगैर किसी मदद के दौड़ रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए रोबोट के रिकॉर्ड बनाने वाला वीडियो
Robot World Record: Not sure whether to be inspired or terrified? https://t.co/xevauknkpV pic.twitter.com/2SlycGFsaX
— Dan Tilkin (@DanTilkinKOIN6) September 27, 2022
जानकारी
5 साल पहले बनाया गया था रोबोट
बता दें, इस रोबोट को सबसे पहली बार 2017 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रोफेसर एलन फर्न के सहयोग और रोबोटिक्स के प्रोफेसर जोनाथन हर्स्ट के मार्गदर्शन में तैयार किया गया था।
बयान
कैसी रोबोट को बनाना एक बड़ी चुनौती थी- प्रोफेसर फर्न
प्रोफेसर एलन फर्न ने कहा, "रोबोट को दौड़ाने की प्रक्रिया एक बड़ी चुनौती थी। खड़े होने की स्थिति में दौड़ शुरू करना और फिर रुक जाना, दौड़ने वाले हिस्से की तुलना में अधिक कठिन होता है, जैसे एक विमान में उड़ान भरना और उतारना वास्तव में उड़ाने की तुलना में कठिन होता है।"
उन्होंने कहा कि रोबोट के हार्डवेयर के नियंत्रण के लिए मैकेनिकल हार्डवेयर डिजाइन और एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बीच गहरे सहयोग से प्राप्त किया गया है।
बयान
रोबोटिक्स के भविष्य के लिए कैसी बड़ी सफलता है- प्रोफेसर हर्स्ट
प्रोफेसर जोनाथन हर्स्ट का कहना है कि कैसी की दौड़ अभी सिर्फ एक शुरुआत है।
उन्होंने कहा, "ये दो पैरों से दौड़ने वाला पहला रोबोट हो सकता है, लेकिन आखिरी नहीं। रोबोटिक्स के भविष्य के लिए यह एक बड़ी सफलता है। रोबोट खुद को ही नियंत्रण करे, ये इस क्षेत्र में एक नया हिस्सा है इसलिए कैसी की 100 मीटर की दौड़ अन्य की तुलना में बेहतर प्रदर्शन है। अब से इसमें और उन्नति की जाएगी।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इससे पहले 2021 में कैसी रोबोट ने पांच किलोमीटर की दौड़ 53 मिनट में पूरी की थी। कैसी को बनाने वालों का कहना है कि यह ऐसा पहला दो पैरों का रोबोट है जिसने आउटडोर ट्रेनिंग के दौरान खुद को नियंत्रण करना सीखा है।