व्यक्ति ने कार को 77 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से एक मील तक उल्टा चलाकर बनाया रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में कुछ ऐसे अजीबो-गरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाए जाते हैं जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड अमेरिका के केंटकी में रहने वाले स्कॉट बर्नर नाम के शख्स ने शेवरले कार्वेट स्पोर्ट्स कार को उल्टा यानी रिवर्स में चलाकर बनाया है। बर्नर 'ऑलवेज इन रिवर्स' नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। अपने चैनल पर वे अगल-अलग कारों की रिवर्स ड्राइविंग क्षमताओं का परीक्षण करते हुए खुद के वीडियो साझा करते हैं।
पिछले रिकॉर्ड को मात देकर बनाया नया रिकॉर्ड
NYT की रिपोर्ट के अनुसार, बर्नर ने नेशनल कार्वेट संग्रहालय (NCM) के मोटरस्पोर्ट्स पार्क में 2017 मॉडल सफेद रंग की कार्वेट कार को 75 सेकंड में 1.6 किलोमीटर (एक मील) तक चलाया है। इससे उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। इससे पहला रिकॉर्ड 97.02 सेकेंड में एक मील रिवर्स में कार चलाने का था। इस रिकॉर्ड को यूनाइटेड किंगडम (UK) के एक व्यक्ति ने निसान लीफ कार से 2012 में बनाया था।
यहां देखिए वीडियो
रिकॉर्ड बनाने वाले बर्नर ने क्या कहा?
बर्नर ने फॉक्स न्यूज से बात करते हुए कहा, "मुझे इसे लंबी दूरी तक उल्टा चलना पड़ा और मैं इसे 47 मील/घंटे की रफ्तार से चला सका।" उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद उन्होंने क्रूज कंट्रोल फीचर इस्तेमाल करने की कोशिश की और उन्हें इस बात की हैरानी हुई कि यह काम कर गया। बता दें, क्रूज कंट्रोल की मदद से कार को किसी भी स्पीड पर सेट कर दिया जाता है और कार उसी स्पीड पर चलती रहती है।
बर्नर ने रिवर्स कार चलाने की तकनीक को साझा किया
रिवर्स में ड्राइविंग की अपनी तकनीक के बारे में बात करते हुए बर्नर ने कहा, "मैं यात्री सीट पर अपना दाहिना हाथ रखकर पीछे घूमता हूं और अपना बायां हाथ स्टीयरिंग व्हील पर रखकर पीछे की खिड़की की तरफ देखता हूं। इसमें सावधान रहने की जरुरत है।" बता दें, इस दौरान बर्नर की कार की औसत स्पीड 77.24 किलोमीटर प्रति घंटा रही और उन्होंने एक मील के ट्रैक को एक मिनट 15.18 सेकंड में पूरा किया।
भारत में भी सामने आया था ऐसा ही मामला
हाल ही में भारत में तमिलनाडु में रहने वाले 35 वर्षीय चंद्रमौली नामक युवक ने अपनी कार को रिवर्स में 29 मिनट में 16 किलोमीटर तक चलाया था। उनका कहना था कि ऐसे कार चलाने का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करना था