अमेरिका-कनाडा सीमा पर जान गंवाने वाले भारतीय परिवार की पहचान हुई
क्या है खबर?
अमेरिका-कनाडा सीमा पर मृत पाए गए एक परिवार के चार लोगों की पहचान हो गई है।
यह परिवार गुजरात के गांधीनगर जिले की कलोल तहसील के तहत आने वाले डिंगुचा गांव के रहने वाला था।
कथित तौर पर 19 जनवरी को यह परिवार अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान कनाडा के मेनिटोबा प्रांत में ठंड से जमने के कारण नवजात समेत चारों लोगों की मौत हो गई थी।
बयान
जान गंवाने वालों में तीन वर्षीय मासूम भी शामिल
ओट्टावा स्थित भारतीय उच्चायुक्त ने बताया कि चारों मृत लोगों की पहचान 39 वर्षीय जगदीश पटेल, उनकी 37 वर्षीय पत्नी वैशाली पटेल, उनकी 11 वर्षीय बेटी विहांगी पटेल और तीन साल के मासूम बेटे धार्मिक पटेल के तौर पर हुई है।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, परिवार के मुखिया जगदीश पहले अध्यापक थे और बाद में उन्होंने कलोल में कई कारोबार किए। अधिकारियों ने बताया कि परिवार करीब 15 दिन पहले यात्री वीजा पर कनाडा गया था।
जानकारी
मृतकों के परिवारों को दी गई सूचना
बयान में बताया गया है कि चारों शव मिलने के बाद कनाडाई अधिकारियों ने उनके भारतीय नागरिक होने की पुष्टि की है। मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है और टोरंटो स्थित भारतीय कॉन्सुलेट जनरल परिवार के संपर्क में है और उनकी हर संभव मदद की जा रही है।
बयान में पीड़ितों के परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है।
उच्चायुक्त की एक टीम स्थानीय अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग कर रही है।
बयान
मानव तस्करी रोकने पर काम कर रहे दोनों देश- बयान
उच्चायुक्त ने बयान में कहा कि इस घटना ने एक बार फिर इस मुद्दे को केंद्र में ला दिया है कि पलायन और आवाजाही को सुरक्षित और वैध बनाने की जरूरत है ताकि दोबारा ऐसे हादसे न हो। भारत और कनाडा कई विचारों पर बातचीत कर रहे हैं। अवैध पलायन और मानव तस्करी रोकने के लिए भारत ने कनाडा को माइग्रेशन एंड मोबिलीट पार्टनरशिप एग्रीमेंट (MMPA) करने का प्रस्ताव दिया है, जिस पर सरकार विचार कर रही है।
पृष्ठभूमि
क्या था मामला?
19 जनवरी को कनाडाई पुलिस को एमर्सन शहर के पास ठंड से जान गंवाने वाले चार लोगों के शव मिले थे। उसी दिन एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया था, जो अपनी गाड़ी में बिना किसी दस्तावेजों के दो भारतीय नागरिकों को ले जा रहा था।
इसी दौरान अमेरिकी अधिकारियों ने पांच अन्य भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया था, जो कथित तौर पर अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे।
जानकारी
पूछताछ में चला घटना का पता
अमेरिकी पुलिस ने जब हिरासत में लिए गए लोगों की तलाशी ली तो उनके सामान से शिशु के खाने का सामान और डायपर आदि मिले।
जब उनसे पूछताछ की गई तो सीमा के पास बिछड़े परिवार की जानकारी मिली। इसके बाद अमेरिकी पुलिस ने कनाडा के अधिकारियों से संपर्क कर सीमा के पास छानबीन करने को कहा।
कनाडा के अधिकारियों ने जांच की तो उन्हें सीमा के पास नवजात समेत एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले।