तमिलनाडु: शख्स ने रिवर्स गियर पर 16 किलोमीटर चलाई कार, बनाया नया रिकॉर्ड
क्या आप 29 मिनट में 16 किलोमीटर तक रिवर्स गियर में कार चला सकते हैं? शायद नहीं! हालांकि, तमिलनाडु के सेलम जिले में रहने वाले 35 वर्षीय चंद्रमौली नामक युवक ने अपनी कार को रिवर्स गियर पर 29 मिनट में 16 किलोमीटर तक चलाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। ड्राइविंग का शौक रखने वाले चंद्रमोली ने पिछले हफ्ते एडप्पाडी बाईपास पर इस कारनामे को अंजाम दिया था। आइए आगे पढ़ते हैं विस्तृत खबर।
सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करना था उद्देश्य- चंद्रमौली
इस कारनामे को अंजाम देने के बाद चंद्रमौली ने कहा कि इस तरह से कार चलाने का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करना था। उन्होंने कहा, "युवाओं को सार्वजनिक सड़कों पर दोपहिया और कारों से एडवेंचर स्टंट नहीं करने चाहिए, क्योंकि इससे उन्हें या उनके आस-पास के लोगों को नुकसान पहुंच सकता है।" चंद्रमौली ने यह भी सलाह दी कि इस तरह के इवेंट्स में भाग लेने वाले सभी लोगों को सुरक्षा के सभी नियम फॉलो करने चाहिए।
चंद्रमौली ने तोड़ा केरल के युवक द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रमौली से पहले केरल के पथानामथिट्टा जिले में रहने वाले 22 वर्षीय टेसन थॉमस नामक युवक ने 30 मिनट में कार को रिवर्स गियर में चलाते हुए 14.2 किमी की दूरी तय करके रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, अब चंद्रमौली ने 29.10 मिनट में 16.100 किलोमीटर कार चलाकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राजनीतिक दलों समेत कई लोगों ने चंद्रमौली को उसकी इस नई उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा भी की है।
अमेरिका के दो लोग भी ऐसा ही रिकॉर्ड बनाकर हुए मशहूर
बता दें कि अमेरिका के ब्रायन 'क्यूब' कीन और जेम्स 'विलबर' राइट भी रिवर्स गियर में गाड़ी चलाकर गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैैं। इन दोनों ने 1 अगस्त और 6 सितंबर 1984 के बीच 37 दिनों के लिए रिवर्स गियर में 14,534 किमी तक अपनी शेवरले ब्लेजर कार को चलाया था। रिकॉर्ड के अनुसार, कीने और राइट उस दौरान अमेरिका के 15 राज्यों से होकर गुजरे थे।