ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने टेबल टेनिस की गेंदों और शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करके बनाया अनोखा रिकॉर्ड
क्या है खबर?
दुनियाभर में ऐसे-ऐसे अजीबोगरीब रिकॉर्ड हैं, जिनके बारे में जानकर कुछ लोग सोचते होंगे कि ऐसा भी हो सकता है।
इसी कड़ी में अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने ऐसे अजीबोगरीब रिकॉर्ड का वीडियो शेयर किया है, जिसे कोई भी घर पर आसानी से आजमा सकता है।
यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले ऑस्कर लिनाग नामक शख्स ने टेबल टेनिस गेंदों और ढेर सारी शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करके बनाया है।
आइए इस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
ऑस्कर ने बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेलबर्न निवासी ऑस्कर लिनाग ने 30 सेकंड में सबसे अधिक टेबल टेनिस गेंदों को उछाला और फिर सिर पर लगी शेविंग क्रीम में उन्हें इकट्ठा करने का रिकॉर्ड बनाया है।
ऑस्कर ने यह अनोखा रिकॉर्ड पिछले साल नवंबर में बनाया था, लेकिन गिनीज बुक ने अब अपने सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो शेयर करके विश्व रिकॉर्ड की घोषणा की है। इससे ऑस्कर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।
वीडियो
ऑस्कर ने 30 सेकंड में इकट्ठा की 12 बॉल
इस वीडियो की शुरुआत में ऑस्कर ने एक सहायक की मदद से 250 ग्राम जिलेट की शेविंग क्रीम से अपना सिर ढका।
इसके बाद ऑस्कर ने टेबल टेनिस गेंदों से भरा हुआ कटोरा उठाया और 1-1 गेंद को दीवार पर फेंकना शुरू कर दिया। ऐसा करते ही ऑस्कर ने टेनिस गेंदों को सिर पर लगे शेविंग क्रीम में इकट्ठा करना शुरू कर दिया।
ऑस्कर ने 30 सेकंड में अपने सिर पर 12 गेंदें इकट्ठा करके नया रिकॉर्ड बना लिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए ऑस्कर का वीडियो
New record: Most table tennis balls bounced and caught in shaving foam on the head in 30 seconds (individual) - 12 by Oscar Lynagh 🏓
— Guinness World Records (@GWR) March 9, 2023
yes, this is a real record you can try at home 🤣 pic.twitter.com/aJXJAu25fN
प्रतिक्रिया
वीडियो देखकर यूजर्स ने क्या प्रतिक्रिया दीं?
गिनीज के आधिकारिक ट्विटर पेज पर इस वीडियो को 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'अगर वह सच्चा ऑस्ट्रेलियाई होता तो वह गोल्फ गेंदों के साथ ऐसा करता।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का लाइट संस्करण है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या इनके पास करने के लिए कुछ भी उपयोगी नहीं है।'
जानकारी
पहले भी कई रिकॉर्ड बना चुके हैं ऑस्कर
गिनीज बुक की वेबसाइट के मुताबिक, ऑस्कर ने पहले भी कई अन्य रिकॉर्ड हासिल किए हैं। उनमें से एक बार ऑस्कर ने रबर चिकन को सबसे दूर तक फेंका था और दूसरी बार टेनिस गेंद को सबसे दूर तक दौड़कर पीछे से कैच किया था।