अमेरिका: बर्फीले तूफान में एक हफ्ते तक फंसा रहा बुजुर्ग, ऐसे रखा खुद को जिंदा
बर्फ देखना और उसमें खेलना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन सोचिए अगर यही बर्फ जान पर आफत बन जाए तो यह मंजर कितना भयानक होगा। अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले 81 वर्षीय बुजुर्ग के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। जैरी जौरेट नामक यह बुजुर्ग एक हफ्ते तक बर्फीले तूफान में फंसा रहा। उस दौरान जैरी ने खुद को जिंदा रखने के लिए काफी मशक्कत है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गणितज्ञ और नासा के पूर्व कर्मचारी जैरी जौरेट 24 फरवरी को कैलिफोर्निया के बिग पाइन में स्थित अपने पहाड़ी घर से निकलकर नेवादा के गार्डनरविले में अपने परिवार के पास लौट रहे थे। उस दौरान लगभग 30 मिनट तक ड्राइविंग करने के बाद अचानक मौसम खराब हो गया। इस कारण जैरी की SUV गाड़ी गिल्बर्ट पास के बीच में ही बर्फ के ढेर में फंस गई।
लगातार खराब मौसम के कारण 1 हफ्ते तक गाड़ी में फंसे रहे जैरी
जैरी को लगा कि वह बर्फीले तूफान को हरा सकते हैं, लेकिन वे गलत साबित हुए। खराब मौसम और तूफान की वजह से हर जगह 3 फीट मोटी बर्फ की चादर चढ़ गई और रात के समय ठंड बढ़ती जा रही थी। कई क्षेत्रों में हिमपात देखने को भी मिला। ऐसे मौसम में जैरी एक हफ्ते तक गाड़ी में फंसे रहे। उस दौरान खुद को गर्म रखने के लिए जैरी के पास सिर्फ एक हल्का विंडब्रेकर और बाथ टॉवल था।
जैरी ने स्नैक्स खाकर खुद को एक हफ्ते तक रखा जिंदा
खून जमा देने वाली ठंड और तूफान में गाड़ी गर्म रखने के लिए जैरी बैटरी पावर का इस्तेमाल करते थे। इसके अलावा उन्होंने एक हफ्ते तक सिर्फ कैंडी और क्रोइसैन्ट खाकर खुद को जिंदा रखा। हालांकि, कभी-कभी जैरी गाड़ी की खिड़कियां खोलकर बर्फ भी खा लिया करते थे। तूफान में करीब 6 दिन फंसे रहने के बाद इन्यो काउंटी शेरिफ कार्यालय के अधिकारियों को मोबाइल पर जैरी का संदेश मिला। इसके बाद उन्हें तलाश कर लिया गया।
भयानक अनुभव के कारण सहम गए हैं जैरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल विमान ने जैरी की गाड़ी को लगभग 3 फीट बर्फ में दबा पाया। इसके बाद बचाव कर्मियों ने जैरी को गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ घंटे अस्पताल में रहने के बाद भी जैरी में हाइपोथर्मिया के कोई लक्षण नहीं दिखे, जिससे स्वास्थ्यकर्मी भी बेहद हैरान थे। जैरी को कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन इस भयानक अनुभव से वह काफी डर गए हैं।