Page Loader
महिंद्रा के कॉन्सेप्ट मॉडल्स के साइड लुक की दिखी झलक, जानिए कैसा होगा 
महिंद्रा 15 अगस्त को कॉन्सेप्ट मॉडल पेश करेगी (तस्वीर: एक्स/@Mahindra_Auto)

महिंद्रा के कॉन्सेप्ट मॉडल्स के साइड लुक की दिखी झलक, जानिए कैसा होगा 

Jul 16, 2025
04:28 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा 15 अगस्त को अपनी आगामी गाड़ियों के डिजाइन दिखाने के लिए 3 कॉन्सेप्ट प्रदर्शित करने की तैयारी कर रही है। विजन.T, विजन.S और विजन.SXT नाम के इन कॉन्सेप्ट की झलक दिखाई गई है। इनमें इलेक्ट्रिक और ICE पावरट्रेन विकल्पों के साथ-साथ एक बिल्कुल नया वाहन प्लेटफॉर्म के साथ कम से कम 4 कॉन्सेप्ट कारें शामिल होंगी। पहले इन मॉडल्स का ऊपरी हिस्सा दिखाने के बाद अब कंपनी ने इनकी साइड प्रोफाइल की झलक दिखाई है।

विजन.T और विजन.S 

विजन.T और विजन.S का कैसा है साइड लुक

महिंद्रा विजन.T को पहली बार एक बॉक्सी SUV के रूप में दिखाया गया, जिसमें थार.E कॉन्सेप्ट से काफी समानता थी। नए टीजर में बंपर, व्हील आर्च और मोटे टायर नजर आए हैं। साथ ही, फ्रंट सस्पेंशन सेटअप की झलक भी दिखाई गई है। विजन.S दमदार ऑफ-रोडिंग SUV को जन्म देगा। यह अगली जनरेशन की बोलेरो नियो या महिंद्रा स्कॉर्पियो-N का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है। इसमें दमदार व्हील आर्च, बोनट, फ्रंट बंपर और ऑफ-रोड के लिए मजबूत टायर नजर आए।

विजन.SXT 

सबसे अलग होगा विजन.SXT मॉडल

महिंद्रा विजन.SXT तीनों मॉडल्स में सबसे रोमांचक उत्पाद होने की उम्मीद है। यह एक इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक हाेने की संभावना है, जो ग्लोबल पिकअप कॉन्सेप्ट के साथ आएगा। इस कॉन्सेप्ट का नया टीजर गाड़ी के ऊंचे राइडिंग स्टांस का संकेत देता है। साथ ही फ्रंट सस्पेंशन, दमदार ऑफ-रोड टायर, फ्लैट बोनट, फ्लैट फ्रंट प्रोफाइल और चंकी बंपर भी नजर आते हैं। इन मॉडल्स को 15 अगस्त को मुंबई में फ्रीडम NU कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाएगा।