
युजवेंद्र चहल टी-20 में भारत के संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 में शानदार गेंदबाजी की और (2/30) के आंकड़े दर्ज किए।
वह 10वें ओवर में गेंदबाजी करने आए थे और उन्होंने चरित असलंका को कैच आउट कराया और धनंजय डी सिल्वा को भी पवेलियन की राह दिखाई।
इसी के साथ वह टी-20 में भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
आईए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
युजवेंद्र चहल
चहल ने की भुवनेश्वर कुमार की बराबरी
चहल ने भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी की है। चहल के 74 टी-20 में 90 विकेट हो गए हैं।
वहीं भुवनेश्वर ने 86वें टी-20 मैच में 90 विकेट लिए थे। नवंबर 2022 में उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ यह कारनामा किया था।
अभी भुवी टीम से बाहर हैं। वो श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। अभी तक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट नहीं झटके हैं।
पूनम यादव
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूनम यादव सबसे आगे
चहल और भुवनेश्वर टी-20 में 90-90 विकेट लेने के बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लेग स्पिनर पूनम यादव से पीछे हैं।
पूनम के नाम अभी भी 20 ओवर के प्रारूप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 72 मैचों में 15.25 की शानदार औसत से 98 विकेट झटके हैं।
चहल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भुवनेश्वर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। भारतीय तेज गेंदबाज इस सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं।
आंकड़े
युजवेंद्र चहल के आंकड़े
चहल ने टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए पहला मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 2016 में खेला था। तब से उन्होंने भारतीय टीम के लिए 24.91 की औसत से 90 विकेट लिए हैं।
वो एक बार पांच और दो बार मैच में चार विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (6/25) का है, जो उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लिया था।
भारतीय सरजमीं पर उन्होंने 23.14 की औसत से 48 विकेट लिए हैं।
टी-20
तीसरे टी-20 में क्या हुआ?
भारत और श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टी-20 राजकोट में खेला गया। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 91 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया।
भारत ने पहले खेलते हुए सूर्यकुमार यादव के शतक (112*) की मदद से 228/5 का स्कोर बनाया था।
जवाब में श्रीलंकाई टीम 16.4 ओवर में 137 पर सिमट गई थी। अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए थे।