भारत बनाम श्रीलंका: दूसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी आंकड़े
भारत और श्रीलंका की टीमें तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को आमने-सामने होंगी। पहला मैच जीतकर सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। भारतीय टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथ में है। वहीं श्रीलंका के लिए दासुन शनाका नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालते नजर आ रहे हैं। अगर भारत दूसरा मैच जीतता है तो सीरीज अपने नाम कर लेगा। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी भारतीय टीम
पहले मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम के साथ कप्तान पंड्या ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे। हालांकि, बल्लेबाजों को दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन से बड़ी पारी की उम्मीद होगी, वहीं दीपक हुड्डा भी अपनी शानदार फॉर्म दूसरे मैच में जारी रखना चाहेंगे। संभावित एकादश: ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, शिवम मावी और उमरान मलिक।
श्रीलंका को करनी होगी जोरदार वापसी
भारत में श्रीलंका क्रिकेट टीम के टी-20 आंकड़े कुछ खास संतोषजनक नहीं हैं। पहले मैच में टीम को हार मिली है। ऐसे में अब उन्हें पूरी ताकत के साथ उतरना होगा। पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस और वनिंदु हसरंगा टीम की बड़ी ताकत हैं। अगर टीम एकजुट होकर खेली तो कमाल दिखा सकती है। संभावित एकादश: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका
भारत बनाम श्रीलंका मैचों के आंकड़े
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 27 बार आमना-सामना हुआ है। भारतीय टीम इनमें से 18 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर श्रीलंका ने सिर्फ आठ मैच ही जीते हैं। दोनों के बीच एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में से चार भारत ने जीते हैं, वहीं श्रीलंका एक मैच जीतने में कामयाब रही है।
भारत श्रीलंका मैच के रोचक आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक भारतीय सरजमीं पर एक भी सीरीज नहीं जीत पाई है। दोनों के बीच भारत में पांच सीरीज खेली गई है, इसमें से भारत ने चार जीती है और एक सीरीज ड्रॉ रही है। भारत में दोनों के बीच पिछले साल फरवरी में सीरीज खेली गई थी जिसे भारत ने 3-0 से जीता था। पिछले सात सालों में श्रीलंका टीम भारत में एक भी टी-20 मैच नहीं जीती है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
हुड्डा ने पिछले मैच में 23 गेंद में 178.26 की स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए थे। वहीं मावी ने अपने पहले ही मैच में चार विकेट झटके। पहले मैच में ईशान ने 29 गेंद में 37 रन की पारी खेली थी। हसरंगा ने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया था। साथ ही सिर्फ 10 गेंद में 210 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए थे। इन सभी खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: ईशान किशन और कुसल मेंडिस। बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), पथुम निसांका और भानुका राजपक्षे। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या और वनिंदु हसरंगा (उपकप्तान)। गेंदबाज: उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, महेश थीक्षणा और शिवम मावी। भारत बनाम श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 5 जनवरी (गुरुवार) को पुणे में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।