सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे भुवनेश्वर और रैना, उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल
क्या है खबर?
10 जनवरी से भारत का घरेलू सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ शुरु हो रहा है।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने पहले दो मैचों के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है।
युवा प्रियम गर्ग को टीम की कमान सौंपी गई है। चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 से बाहर होने वाले भुवनेश्वर कुमार और सुरेश रैना को टीम में शामिल किया गया है।
आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश की पूरी टीम।
जानकारी
उत्तर प्रदेश की 15 सदस्यीय टीम
प्रियम गर्ग (कप्तान), कर्ण शर्मा, सुरेश रैना, रिंकू सिंह, माधक कौशिक, समर्थ सिंह, शुभम चौबे, ध्रुव जुरैल, आर्यन जुयाल, भुवनेश्वर कुमार, अंकित राजपूत, मोहसिन खान, शिवम मावी, शिवा सिंह और शानू सैनी।
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर करेंगे मैदान पर वापसी?
भले ही भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनकी वापसी पर अब भी संदेह जारी है।
दरअसल, हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि भुवनेश्वर चोट के कारण छह महीने तक मैदान से दूर रहेंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी भुवनेश्वर की चोट पर कोई अपडेट नहीं दिया है।
बता दें कि चोट के कारण वह IPL 2020 में केवल चार मैच ही खेल सके थे।
सुरेश रैना
IPL से पहले लय हासिल करना चाहेंगे रैना
सुरेश रैना IPL 2021 से पहले लय हासिल करना चाहेंगे। पिछले सीजन को उन्होंने निजी कारणों से मिस किया था।
हाल ही में कमला क्लब कानपुर में शुरु हुए यूपी के ट्रेनिंग कैंप में भी रैना निजी कारणों से शामिल नहीं हुए थे।
हालांकि, मुश्ताक अली में अच्छा प्रदर्शन करके वह IPL के अगले सीजन से पहले अपनी फॉर्म दिखाना चाहेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स भी उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है।
प्रियम गर्ग
अंडर-19 विश्व कप में भारत के कप्तान थे गर्ग
2020 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में गर्ग भारतीय टीम के कप्तान थे और भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया था।
इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए अपना IPL डेब्यू किया था, लेकिन उनके लिए पहला सीजन निराशाजनक रहा।
लगातार मौके मिलने के बावजूद वह 14 मैचों में 14.77 की खराब औसत से केवल 133 रन ही बना सके थे।
इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था।
SoP
मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए BCCI ने जारी कर दी है SoP
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान खिलाड़ियों को मैच के बाद आपस में मिलने और हाथ मिलाने की छूट थी, लेकिन मुश्ताक अली ट्रॉफी में वे ऐसा नहीं कर सकेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की ही मदद ली जाएगी।
SoP में यह भी साफ कर दिया गया है कि टीमशीट के लिए पेपर के इस्तेमाल की जगह इलेक्ट्रॉनिक टीमशीट का उपयोग किया जाए।
मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति नहीं मिली है।