2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं ये पांच भारतीय क्रिकेटर्स

साल 2020 खत्म हो गया है और क्रिकेट फैंस के लिए एक नया साल शुरु हो चुका है। इस साल खूब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली जानी है जिसका इंतजार बेसब्री से केवल फैंस ही नहीं बल्कि तमाम क्रिकेटर्स भी कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह साल काफी व्यस्त रहने वाला है और उनके कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जो 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहेंगे। एक नजर ऐसे ही पांच क्रिकेटर्स पर।
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए 2020 बेहद खराब रहा और चोट के कारण वह एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेल सके। भुवनेश्वर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में भी केवल चार ही मैच खेल सके थे। IPL के दौरान लगी चोट के कारण के कारण भुवी छह महीने के लिए मैदान से बाहर हुए हैं। हालांकि, वह IPL 2021 के साथ क्रिकेट में और फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस करना चाहेंगे।
ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को 2019 में 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने का मौका मिला था, लेकिन 2020 में वह कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सके। IPL 2020 में पंड्या 16 मैचों में बल्ले से 109 रन और गेंद से केवल छह विकेट ही ले सके थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बड़ौदा ने उन्हें अपना कप्तान बनाया है। व्यस्त साल और टी-20 विश्व कप को देखते हुए पंड्या अच्छा प्रदर्शन करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आ सकते हैं।
पिछले 3-4 सालों से केवल टेस्ट क्रिकेट खेल रहे वर्तमान समय में सबसे अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी 2020 में चोट से परेशान रहे। उन्होंने 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर एक टेस्ट खेला था जिसमें पांच विकेट चटकाए थे। हालांकि, इसके बाद वह पहले IPL और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे से चोट के कारण बाहर हो गए। मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह दिल्ली की टीम में हैं और इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में वापसी करना चाहेंगे।
IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक पहुंचाने में अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन वह भारतीय टीम में वापसी नहीं कर सके थे। अक्षर ने IPL 2020 में 15 मैचों में नौ विकेट लिए थे और उनकी इकॉनमी केवल 6.41 की रही थी। इसके अलावा उन्होंने लगभग 140 की स्ट्राइक-रेट से रन भी बनाए थे। पावरप्ले में तीन ओवर निकालने और तेजी से रन बनाने में माहिर अक्षर का वनवास इस साल खत्म हो सकता है।
ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 2019 में छह और 2020 में सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे। हालांकि, लगातार गेंद से महंगे रहने और बल्ले से उपयोगी पारियां नहीं खेल पाने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। IPL 2020 में भी दुबे का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, लेकिन मुश्ताक अली में वह वापसी कर सकते हैं। हार्दिक पंड्या के गेंदबाजी नहीं करने की स्थिति में वह अच्छा विकल्प बन सकते हैं।