IPL: युजवेंद्र चहल के खिलाफ कैसा रहा है शिखर धवन का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दो मैचों में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज शिखर धवन ने इस सीजन गजब की फॉर्म दिखाई है। धवन ने लगातार दो अर्धशतक लगाने के बाद लगातार दो शतक लगाए, लेकिन अगली तीन में से दो पारियों में वह शून्य पर आउट भी हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) का अहम मुकाबला होना है। उससे पहले जानें युजवेंद्र चहल के खिलाफ कैसा रहा है धवन का प्रदर्शन।
धवन को तीन बार आउट कर चुके हैं चहल
172 मैचों में 34.35 की औसत के साथ 5,050 रन बना चुके धवन फिलहाल IPL में पांचवें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरी ओर चहल ने 97 मैचों में 120 विकेट लिए हैं जिसमें 25 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है। अब तक चहल की 51 गेंदों में धवन ने 59 रन बनाए हैं और तीन बार उनका शिकार बने हैं। चहल अच्छे से जानते हैं कि धवन को किस तरह चकमा देना है।
एक-दूसरे की टीमों के खिलाफ दोनों का प्रदर्शन
धवन ने RCB के खिलाफ 20 मैचों में 121.90 की स्ट्राइक रेट के साथ अब तक 512 रन बनाए हैं। इसमें अब तक 13 छक्के और 56 चौके शामिल रहे हैं। चहल ने DC के खिलाफ 12 मैचों में 14 विकेट लिए हैं।
धवन और चहल के रोचक आंकड़े
सालों से धवन ने पावरप्ले में निरंतरता के साथ रन बनाए हैं। इस सीजन धवन ने धीमी शुरुआत की थी, लेकिन फिर ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए उन्होंने DC को काफी मजबूती दी है। पहले छह ओवर्स में धवन ने इस सीजन 135.77 की औसत के साथ 186 रन बनाए हैं। चहल ने 7-15 ओवर्स में अपना जलवा बिखेरा है और इस सीजन इन ओवर्स में उन्होंने 14.87 की औसत के साथ 15 विकेट चटकाए हैं।
क्या की जा सकती है उम्मीद?
DC और RCB के बीच होने वाला यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनेगी और हारने वाली टीम की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। धवन अब तक 20 बार लेग स्पिनर का शिकार बन चुके हैं और इसे ध्यान में रखते हुए चहल उनके लिए बड़ा खतरा होंगे। चहल ने इस सीजन 20 विकेट लिए हैं और अच्छी फॉर्म में हैं।