भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: सूर्यकुमार ने जमाया 11वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े और रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के 30वें मुकाबले में शानदार अर्धशतक जमाया।
ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक रहा।
शुरुआती झटकों के कारण टीम संकट में दिखाई दे रही थी, ऐसे समय में सूर्यकुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए।
उन्होंने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
आइये जानते हैं सूर्यकुमार की पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।
पारी
ऐसी रही सूर्यकुमार की पारी
विस्फोटक बल्लेबाज ने 170 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 68 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने छह चौके और 3 छक्के जमाए।
उन्होंने छठे विकेट के लिए दिनेश कार्तिक (6) के साथ 40 गेंदों में 52 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
ICC टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर के बल्लेबाज सूर्यकुमार की वजह से ही भारतीय टीम मैच में औसत स्कोर तक पहुंच सकी।
प्रोटियाज के खिलाफ ये उनका पिछली चार पारियों में तीसरा अर्धशतक रहा।
करियर
ऐसा रहा है सूर्यकुमार का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
32 साल के इस भारतीय बल्लेबाज ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 37 मैच खेले हैं।
35 पारियों में उन्होंने 40.65 की औसत के साथ 1,179 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 117 रनों का है।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस फॉर्मेट में 177.02 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले सूर्या ने अब तक 108 चौके और 67 छक्के भी जमाए हैं।
रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज हुए ये खास रिकॉर्ड
भारत से इस फॉर्मेट में सूर्यकुमार नंबर 4 और उससे नीचले क्रम के बल्लेबाजों में सर्वाधिक 50 से अधिक के स्कोर (9) जमाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने युवराज सिंह (8) को पीछे छोड़ा।
सूर्या ने इस साल सर्वाधिक 50 से अधिक के स्कोर बनाने के मामले में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान की बराबरी हासिल कर ली है।
सूर्या एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के (50) जमाने वाले गैर भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। युवराज(47) दूसरे नंबर पर हैं।