IPL 2020 की शुरुआत में ही चोट के कारण प्रभावित हो चुके हैं ये खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को शुरु हुए अभी तीन हफ्ते भी नहीं हुए हैं और टीमों का चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से गुजरना शुरु हो गया है। चोट के कारण कुछ टीमों के स्टार खिलाड़ी अब तक लीग में अपना पहला मैच भी नहीं खेल सके हैं। इसके अलावा दो टीमों के खिलाड़ी तो चोट के कारण पूरे सीजन से ही बाहर हो गए हैं। एक नजर डालते हैं चोट से प्रभावित होने वाले खिलाड़ियों पर।
पहले ही मैच में सीजन से बाहर हो गए मार्श
सीजन के तीसरे और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पहले ही मैच में स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोटिल हो गए। अपने पहले ओवर में ही मार्श एक गेंद को रोकने के चक्कर में अपना एंकल मोड़ बैठे थे। किसी तरह उन्होंने ओवर में चार गेंदें फेंकी, लेकिन फिर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। चोट की स्कैन के बाद पता चला कि मार्श की चोट गंभीर है और वह सीजन से बाहर हो गए।
SRH को लगा एक और झटका
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच के दौरान SRH के भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए थे। भुवनेश्वर पारी का 19वां ओवर फेंक रहे थे और पहली गेंद के बाद ही वह चोटिल हो गए। चोट की गंभीरता का पता चलने के बाद उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा। SRH ने उनकी जगह आंध्र प्रदेश के 22 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पृथ्वी राज को साइन किया है।
मिश्रा को भी लौटना पड़ेगा स्वदेश
दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर स्पिनर अमित मिश्रा अंगुली की चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए हैं। मिश्रा को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने पहले ओवर में ही कैच लेने के चक्कर में चोट लगी थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 05 अक्टूबर को खेले गए मैच से पहले मिश्रा के सीजन से बाहर होने की पुष्टि हुई थी। वह जल्द ही स्वदेश लौटने वाले हैं।
चोट के कारण अब तक मैदान में नहीं उतर सके हैं मॉरिस और कूल्टर-नाइल
RCB ने अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए इस सीजन क्रिस मॉरिस को 10 करोड़ रूपये से ज्यादा की कीमत में खरीदा था। हालांकि, चोट के कारण मॉरिस अब तक इस सीजन एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। RCB के अगले मैच में उनके खेलने की संभावना है। मुंबई इंडियंस ने भी नाथन कूल्टर-नाइल को बड़ी कीमत में खरीदा है, लेकिन वह भी अब तक चोट के कारण मैदान में नहीं उतर सके हैं।