भारत ने बनाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वानखेड़े में सबसे कम स्कोर बचाने का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को पहले टी-20 में दो रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 162/5 का स्कोर बनाया था और फिर श्रीलंका को 160 के स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही भारत ने वानखेड़े में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सबसे कम स्कोर बचाने का रिकॉर्ड बना लिया है। भारत ने वानखेड़े में दूसरी बार स्कोर बचाने का कारनामा किया है।
भारत ने दूसरी बार वानखेड़े में किया स्कोर का बचाव
कुल मिलाकर यह तीसरा मौका है जब किसी टीम ने वानखेड़े में पहले बल्लेबाजी करते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जीता है। सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2016 टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 210 रनों का लक्ष्य बचाया था। इसके बाद भारत ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 240/3 का स्कोर बनाते हुए मैच जीता था। भारत को वानखेड़े में पांच मैचों में तीसरी जीत मिली है।