भारत बनाम श्रीलंका: वनडे सीरीज के लिए टीमें, शेड्यूल और अन्य जानकारी
तीन मैचों की टी-20 सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम 10 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मैदान पर उतरेगी। भारत ने अपने घर पर खेलते हुए पिछले 10 वनडे मैचों में सात में जीत दर्ज की है। टीम में अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही है। इधर, श्रीलंका क्रिकेट टीम भी कड़ी टक्कर देने की सोचेगी। आइए इस सीरीज से जुड़ी सभी प्रमुख बातों पर एक नजर डालते हैं।
भारतीय टीम में हुई जसप्रीत बुमराह की वापसी
रोहित बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे। जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 से क्रिकेट के मैदान से दूर थे। वह भी टीम का हिस्सा हैं। भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंकाई की टीम को हर क्षेत्र में करना होगा बेहतर प्रदर्शन
श्रीलंका भारतीय टीम को टक्कर दे सकती है। कप्तान शनाका ने टी-20 सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की है। ऐसे में उनसे उम्मीदें होंगी। पथुम निसांका और कुसल मेंडिस अच्छी लय में हैं। महेश तीक्षणा गेंदबाजी में कमाल कर सकते हैं। श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), नुवानीडु फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, एशेन बंडारा, पाथुम निसंका, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, चामिका करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन, डुनिथ वेलालेज, जेफरी वांडरसे, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, और महेश थीक्षणा।
कहां और कब खेलेंगे जाएंगे मुकाबले?
सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होगी। इसके बाद 12 और 15 जनवरी को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच गुवाहाटी, दूसरा कोलकाता और तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। गुवाहाटी में एक वनडे खेला गया है जिसे भारत ने जीता है। कोलकाता में 21 वनडे खेले गए हैं। 12 में टीम को जीत और आठ में हार मिली है। एक मुकाबले में रिजल्ट नहीं निकला है। तिरुवनंतपुरम में खेले गए एक वनडे में भारत को जीत मिली है।
श्रीलंका के खिलाफ रहा है भारत का दबदबा
भारत और श्रीलंका के बीच भारतीय सरजमीं पर 51 मैच खेले गए हैं। इनमें से 36 में भारतीय टीम को जीत मिली है और 12 मैच श्रीलंका की टीम ने जीते हैं। तीन मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ स्कोर 414 रन रहा है। वहीं सबसे कम स्कोर 78 रन है। वनडे सीरीज के सभी मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होंगे। जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं।