क्या जडेजा का कन्कशन सब्स्टीट्यूट मिलना सही था? दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
बीते शुक्रवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हरा दिया।
मुकाबले के दौरान रविंद्र जडेजा के हेलमेट पर एक गेंद लगी थी जिसके बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी थी।
हालांकि, दूसरी पारी में भारत ने युजवेंद्र चहल के रूप में उनका कन्कशन सब्स्टीट्यूट उतारा था।
कई लोगों को यह फैसला जमा नहीं और अब क्रिकेट के दिग्गजों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
नियम
क्या है कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में कन्कशन सब्स्टीट्यूट का नियम जारी किया था।
कोरोना ब्रेक के बाद दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी पर इसे लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में भी लागू कर दिया गया।
इस नियम के मुताबिक यदि किसी खिलाड़ी को बल्लेबाजी के समय हेलमेट पर गेंद लगती है तो उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को लाया जा सकता है।
बल्लेबाज की जगह बल्लेबाज और गेंदबाज की जगह गेंदबाज को लाए जाने का प्रावधान है।
वीरेन्द्र सहवाग
नियमों के हिसाब से सहवाग ने बताया सही निर्णय
पूर्व भारतीय ओपनर और सोनी सिक्स पर क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे वीरेन्द्र सहवाग ने इसे नियमों के हिसाब से सही निर्णय बताया है।
उन्होंने कहा, "जब आपको सिर पर गेंद लगती है तो जरूरी नहीं कि तुरंत ही कन्कूजन हो। ऑस्ट्रेलिया ने भी स्टीव स्मिथ की जगह मार्नस लाबूशेन को लाया था। उन्होंने ही सबसे पहले इसका फायदा लिया है तो उन्हें इसकी शिकायत नहीं करनी चाहिए।"
संजय मांजरेकर
फिजियो के नहीं आने से घटी जडेजा के चोट की विश्वसनीयता- मांजरेकर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि चोट लगने के बाद फिजियो के नहीं आने से जडेजा के चोट की विश्वसनीयता कम हो गई।
उन्होंने कहा, "फिजियो को मैदान में आकर 2-3 मिनट जडेजा से कुछ सवाल पूछने चाहिए थे। यदि ऐसा होता तो उनके चोट की विश्वसनीयता बढ़ जाती। फिजियो ने मैदान में नहीं आकर एक जरूरी प्रोटोकॉल भी तोड़ा है। जडेजा ने लगातार खेलना जारी रखा था।"
मोइसेस हेनरिक्स
हेनरिक्स ने उठाए लाइक-टू-लाइक सब्स्टीट्यूट पर सवाल
कन्कशन सब्स्टीट्यूट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने मैच रेफरी डेविड बून के साथ काफी उत्तेजित होकर बात की थी।
इसके बाद मुकाबले में 30 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स ने कहा, "[जडेजा] एक ऑलराउंडर खिलाड़ी और दमदार फील्डर हैं और उसकी जगह आने वाला दूसरा शुद्ध गेंदबाज है जो 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करता है। जो खिलाड़ी बाहर जाए उसकी जगह सेम खिलाड़ी आने वाली चीज ही मुझे खटक रही है।"
टॉम मूडी
फिजियो और डॉक्टर के नहीं आने से है मुझे दिक्कत- मूडी
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और वर्तमान समय में कोचिंग तथा कमेंट्री कर रहे टॉम मूडी ने भी जडेजा की सवाल पर संदेह पैदा किया।
उन्होंने कहा, "मुझे जडेजा की जगह चहल को उतारे जाने से कोई दिक्कत नहीं है। जडेजा के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद डॉक्टर और फिजियो के मैदान में नहीं आने से मुझे दिक्कत है क्योंकि मेरे हिसाब से अब यह एक प्रोटोकॉल है।"