
एडम जैंपा बनाम युजवेंद्र चहल: वनडे में किसके आंकड़े बेहतर हैं?
क्या है खबर?
27 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की शुरुआत होगी।
पहले दो वनडे सिडनी में खेले जाएंगे और इस मैदान पर स्पिनर्स को मदद मिलती है।
युजवेंद्र चहल और एडम जैंपा अपनी-अपनी टीमों के लिए काफी अहम होंगे और लेग-स्पिनर्स के बीच अच्छा मुकाबला देखा जा सकता है।
वनडे में किए गए प्रदर्शन के आधार पर जानते हैं चहल और जैंपा का तुलनात्मक विवरण।
युजवेंद्र चहल
ऐसा रहा है चहल का वनडे करियर
चहल ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने डेब्यू मैच में 2.70 की इकॉनमी से रन दिए और एक विकेट लिया।
इंटरनेशनल क्रिकेट में चार साल बिता लेने के बाद अब चहल भारतीय टीम के लिमिटेड ओवर्स में मुख्य स्पिनर बन गए हैं।
उन्होंने अब तक खेले 52 मैचों में 25.84 की अच्छी औसत के साथ 91 वनडे विकेट लिए हैं।
एडम जैंपा
चहल से कुछ महीने पहले शुरु हुआ था जैंपा का वनडे करियर
चहल के इंटरनेशनल क्रिकेट में आने से कुछ महीनों पहले ही जैंपा ने भी पहली बार वनडे कैप हासिल किया था।
2016 में ही जैंपा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में अपना डेब्यू वनडे खेला था।
जैंपा ने उस मैच में 57 रन देकर दो विकेट लिए थे।
उन्होंने 58 वनडे मैचों में 85 विकेट हासिल किए हैं, लेकिन उनका औसत (33.45) चहल के मुकाबले काफी ज्यादा है।
रिकॉर्ड
चहल ने बनाया ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड
भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चहल ने वनडे में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था।
उन्होंने 42 रन देकर छह विकेट लिए थे और इसकी बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया था।
गौरतलब है कि वह सातवें भारतीय और केवल तीसरे भारतीय लेग-स्पिनर हैं जिसने इस फॉर्मेट में पारी में छह विकेट लिए हैं।
चहल ऑस्ट्रेलिया में पारी में पांच विकेट लेने वाले आठवें स्पिनर भी हैं।
प्रदर्शन
घर और घर से बाहर ऐसा रहा है दोनों का प्रदर्शन
सालों से जैंपा और चहल ने विदेश में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है।
चहल ने विदेश में खेले 26 मैचों में 22.50 की औसत के साथ 51 विकेट लिए हैं। उन्होंने घर में 22 विकेट चटकाए हैं।
जैंपा ने घर में खेले 11 मैचों में केवल 10 विकेट ही हासिल किए हैं।
हालांकि, विदेश में खेले मैचों में उन्होंने 54 विकेट झटके हैं जो दिखाता है कि वह अनुकूल परिस्थितियों में कमाल कर सकते हैं।