छह महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे चोटिल भुवनेश्वर कुमार
क्या है खबर?
भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अब तक अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं। उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अगले छह महीने का समय लगेगा। अब ऐसे में वह सीधे IPL 2021 में खेलते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि भुवनेश्वर UAE में खेली गई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान चोटिल हुए थे। चोट के कारण वह सिर्फ चार मैच ही खेल सके थे।
चोटिल खिलाड़ियों से परेशान भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका है।
जानकारी
IPL 2020 में ऐसा रहा था भुवनेश्वर का प्रदर्शन
IPL 2020 में चोट के कारण भुवनेश्वर सिर्फ चार मैच ही खेल सके थे। इस दौरान उन्होंने 6.98 की इकॉनमी से तीन विकेट हासिल किए थे। वहीं उनकी टीम SRH का सफर दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हारकर समाप्त हुआ था।
भुवनेश्वर कुमार
मुश्ताक अली ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे भुवनेश्वर
न्यूज एजेंसी IANS ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि भुवनेश्वर IPL 2021 में खेलेंगे, जबकि अगले छह महीनें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नहीं खेलेंगे।
वह इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब से गुजर रहे हैं।
भवनेश्वर घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार 10 जनवरी 2021 से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चोटिल भुवनेश्वर को उत्तर प्रदेश के संभावित खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया है।
बयान
भुवनेश्वर क्लासिक इंजरी से जूझ रहे हैं- हीथ मैथ्यूज
स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट हीथ मैथ्यूज का मानना है कि भुवनेश्वर दुर्भाग्यवश क्लासिक इंजरी से जूझ रहे हैं।
मुंबई इंडियंस के साथ काम कर चुके मैथ्यूज ने कहा, "तेज गेंदबाजी शरीर पर बड़ा असर करती हैं। पिछले कुछ साल से वह क्लासिक इंजरी से परेशान रहे हैं। कभी पीठ में खिंचाव, साइड स्ट्रेन तो कभी हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन। यह सब लोअर बैक एरिया में है, जहां अक्सर गेंदबाजों को इंजरी होती है।"
इंग्लैंड का भारत दौरा
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे भुवनेश्वर
इंग्लैंड की टीम अगले साल चार टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। यह दौरा 05 फरवरी से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगा।
ऐसे में भवनेश्वर इंग्लैंड के खिलाफ कोई मैच नहीं खेल पाएंगे।
वह लम्बे समय से अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने भारत की ओर से अपना आखिरी मैच दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 के रूप में खेला था।
तेज गेंदबाज
चोटिल तेज गेंदबाजों की समस्या से जूझ रही है भारतीय टीम
मौजूदा भारतीय टीम इस समय चोटिल तेज गेंदबाजों की समस्या से जूझ रही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे में गए मोहम्मद शमी भी चोटिल हो गए हैं। उनका भी इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेल पाना पर संशय है।
दूसरी तरफ इशांत शर्मा भी IPL के दौरान चोटिल हुए थे और अब तक फिट नहीं हो पाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में सिर्फ उमेश और बुमराह के रूप में दो अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूद हैं।