ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने जीता लगातार नौवां टी-20 मैच, बनाए ये बड़े रिकार्ड्स
मनुका ओवल में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हरा दिया है और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (51) और जडेजा (44*) की पारियों की मदद से भारत ने 161/7 का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर्स के बाद 150/7 रन ही बना सकी। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की यह लगातार नौवीं जीत है। जानें मैच में बने रिकार्ड्स।
केएल राहुल ने 1,500 रनों का आंकड़ा पार किया
भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 40 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और 14वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने अपने टी-20 करियर का 12वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही राहुल ने अपने करियर में 1,500 रनों का आंकड़ा पार किया और ऐसा करने वाले सिर्फ छठे भारतीय खिलाड़ी बने। उन्होंने इस सूची में पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने (1,493) को पीछे छोड़ दिया।
जडेजा ने बनाया अपना सर्वाधिक निजी टी-20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर
92 पर पांच विकेट आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 23 गेंदों में एक छक्के और पांच चौकों की मदद से 44 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जडेजा की बल्लेबाजी से भारतीय टीम ने डेथ ओवर्स (16-20) में 64 रन बटोरे। जडेजा (44*) नंबर सात या इससे नीचे नंबर पर सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। इससे पहले ये रिकॉर्ड धोनी (38 बनाम इंग्लैंड, 2012) के नाम था।
बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट आए चहल
आखिरी ओवर में बल्लेबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा के हेलमेट पर बाउंसर लगी, जिसके बाद उनके कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी करने का मौका मिला। हालांकि, जडेजा ने पूरी बल्लेबाजी की थी। 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने चहल ने अपने चार ओवर के कोटे में 25 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 डेब्यू करने वाले छठे खिलाड़ी बने नटराजन
टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले छठे भारतीय बने। उनसे पहले प्रवीण कुमार, राहुल शर्मा, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ऐसा कर चुके हैं।
भारत ने इस तरह जीता मैच
शुरुआती छह ओवरों में बिना विकेट गंवाए 53 रन बटोरने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम बीच के ओवरों में रनों के लिए जूझती दिखी। कप्तान फिंच ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को अंतिम छह ओवरों में 58 रनों की दरकार थी, लेकिन अंतिम ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी के सामने टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। सूंदर ने अपने चार ओवरों में बिना विकेट लिए सिर्फ 16 रन दिए। वहीं डेब्यू मैच में नटराजन ने तीन विकेट लिए।