शिवम मावी: दिल्ली की टीम से बाहर किए गए, अब देश के लिए किया शानदार डेब्यू
शिवम मावी ने श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट झटके। डेब्यू मुकाबले में वह यह कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम को पहले मैच में दो रन से जीत मिली। आइए इस 24 साल के युवा खिलाड़ी के सफर और उनके रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।
दिल्ली की टीम से कर दिया गया था बाहर
शिवम नोएडा के रहने वाले हैं, लेकिन वह दिल्ली के लिए शुरुआती दिनों में अंडर-14 टीम के लिए चुने गए थे और खेलने लगे। अचानक उन्हें टीम से निकाल दिया गया। ये उनके लिए बड़ा झटका था। पर उन्होंने हार नहीं मानी और वह उत्तर प्रदेश के लिए खेलने लगे। 2018 में उनका चयन अंडर-19 विश्व कप के लिए हुआ। 2018 में ही उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तीन करोड़ रूपये में खरीदा था।
पढ़ने में औसत थे शिवम इसलिए क्रिकेट एकेडमी में दाखिला हुआ
शिवम के पिता पंकज मावी नोएडा आथॉरिटी में कॉन्ट्रैक्टर हैं उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, "शिवम पड़ोसियों के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलता था। मुझे पड़ोसियों ने ही बताया कि वो अच्छा क्रिकेटर बन सकता है। पढ़ाई में शिवम औसत था। ऐसे में मैंने सोचा अगर वो क्रिकेट में अच्छा कर रहा है तो उसे एकेडमी में ही डाल देना चाहिए। 2010 में मैंने शिवम का दाखिला पास की एक क्रिकेट एकेडमी में करा दिया।"
मावी ने किया ऐतिहासिक डेब्यू
मावी ने पहले मैच में (4/22) के आंकड़े दर्ज किए। इसी के साथ वह भारत के लिए डेब्यू टी-20 में चार विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा प्रज्ञान ओझा और बरिंदर सरन ने किया था। ये दोनों गेंदबाज बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। ऐसे में मावी भारत के लिए डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले पहले दाएं हाथ के गेंदबाज बने। वो भारत के लिए टी-20 खेलने वाले 100वें खिलाड़ी भी बने हैं।
मावी के लिए शानदार रहा है पिछला कुछ समय
32 IPL मैचों में 30 विकेट ले चुके मावी का पिछला कुछ समय कमाल का रहा है। उन्हें IPL की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने छह करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा है। इसके ठीक बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की घरेलू श्रृंखला के लिए भारत की टीम घोषित हुई थी और उन्हें टीम में चुन लिया गया। मावी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए सात मैचों में 10 विकेट लिए थे।