कैसा रहा भारतीय क्रिकेट टीम के WTC फाइनल तक पहुंचने का सफर? जानिए पूरे आंकड़े
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 7 जून से भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची है। साल 2021 में WTC के फाइनल में उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से हार मिली थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत उस हार को भूलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेगा। आइए भारत के फाइनल तक के सफर पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से बराबर की सीरीज
WTC के दूसरे चक्र में भारत को पहली सीरीज इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलनी थी। 5 मैचों की इस सीरीज में कप्तान विराट कोहली थे। टीम ने इंग्लैंड के दौरे पर शानदार क्रिकेट खेली और 4 टेस्ट के बाद 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद टीम में कोरोना संकट के कारण इस सीरीज का अंतिम टेस्ट 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आखिरी मुकाबले को इंग्लैंड ने जीता और सीरीज 2-2 से बराबर रही।
भारत ने न्यूजीलैंड को घर में हराया
साल 2021 के अंत में भारत ने 2 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 1-0 से मात दी थी। अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत ने पहला टेस्ट मैच खेला था। यह मुकाबला काफी रोमांचक हुआ और ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारतीय टीम न्यूजीलैंड का अंतिम विकेट नहीं ले पाई थी। दूसरे टेस्ट में नियमित कप्तान कोहली की वापसी हुई और मेजबान टीम ने कीवी टीम पर 372 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की थी।
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ झेलनी पड़ी थी 1-2 से हार
दक्षिण अफ्रीका का दौरा भारत के लिए काफी विवादों वाला रहा। सीरीज शुरू होने से पहले कोहली, रोहित और उस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली के बीच अनबन की भी खबरें आईं थी। इसके बाद कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस इन खबरों को बेबुनियाद बताया था। सीरीज में मेहमान टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। अंतिम टेस्ट में हार के बाद कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी।
श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से दर्ज की जीत
दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद रोहित टेस्ट में भारत के नए कप्तान बने। श्रीलंका 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आई थी। सीरीज के दोनों मैचों में भारत ने दबदबा दिखाया और 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। श्रीलंका क्रिकेट टीम के पास इन खिलाड़ियों का कोई जवाब ही नहीं था। रोहित की कप्तानी का आगाज शानदार ढंग से हुआ था।
बांग्लादेश को उसके घर में दी मात
साला 2022 के अंत में केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज में भारत का नेतृत्व किया, क्योंकि चोट के कारण रोहित सीरीज से बाहर थे। भारत ने शुरुआती टेस्ट में 188 रनों की आसान जीत दर्ज की, वहीं दर्शकों को दूसरे टेस्ट में जोरदार टक्कर देखने को मिली। 145 रनों का पीछा करते उतरी भारतीय टीम के 7 विकेट 74 रन पर गिर गए थे। इसके बाद अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने भारत को जीत दिलाई।
आखिरी सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
इस चक्र में भारत की आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी। कंगारू टीम भारत के दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई थी। पहले 2 मैचों में तो भारतीय टीम को आसान जीत मिली, लेकिन इसके बाद पैट कमिंस वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए और स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की और तीसरा टेस्ट जीता। अंतिम टेस्ट ड्रा के साथ समाप्त हुआ। भारत ने 2-1 से सीरीज जीती और WTC के फाइनल में जगह बनाई।
कैसा रहा भारत के लिए दूसरा चक्र?
WTC के इस चक्र में भारत ने कुल 18 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 10 टेस्ट जीते और 5 में हार का सामना किया। इसके अलावा 3 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए। अंक तालिका में भारत 58.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा सबसे ज्यादा 887 रन बनाए। अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे। उन्होंने 19.67 की औसत के साथ 13 टेस्ट में 61 विकेट अपने नाम किए।