Page Loader
ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में जीता दूसरा वनडे, भारत के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने खेली तूफानी पारियां (फोटो: ट्विटर/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में जीता दूसरा वनडे, भारत के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Mar 19, 2023
06:35 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरा वनडे तूफानी अंदाज में अपने नाम किया है। भारत को 117 के स्कोर पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने केवल 11 ओवरों में मैच अपने नाम कर लिया। यह भारत के खिलाफ किसी टीम द्वारा वनडे में सबसे कम ओवरों में हासिल किया गया लक्ष्य हो गया है। इससे पहले 2019 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ 14.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था।

उपलब्धि

ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की ये उपलब्धि

ऑस्ट्रेलिया का यह वनडे में तीसरा सबसे तेज रन-चेज हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका के खिलाफ 2004 में केवल 7.5 ओवर में वनडे मैच जीता था जो उनके द्वारा जीता गया सबसे तेज मुकाबला है। इसके बाद 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने केवल 9.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल किया था। इसी तरह वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2003 में 12.2 ओवर में 118 रन बनाकर जीत हासिल कर चुकी है।