Page Loader
ICC रैंकिंग: शुभमन गिल ने हासिल की सर्वश्रेष्ठ वनडे रैकिंग, विराट और रोहित को पीछे छोड़ा 
शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@bcci)

ICC रैंकिंग: शुभमन गिल ने हासिल की सर्वश्रेष्ठ वनडे रैकिंग, विराट और रोहित को पीछे छोड़ा 

Apr 05, 2023
08:02 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम की युवा सनसनी शुभमन गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वह 738 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को काफी पीछे छोड़ दिया है। कोहली रैंकिंग में छठे और रोहित आठवें स्थान पर हैं। नंबर-1 पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के रासी वैन डेर डूसेन दूसरे स्थान पर हैं।

प्रदर्शन 

इस साल 78 की औसत से रन बना रहे शुभमन 

शुभमन ने वनडे क्रिकेट में इस साल 9 मैच खेल हैं और 78.00 की शानदार औसत के साथ 624 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 3 शतक 1 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक भी लगाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन रहा है। वनडे करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 24 मैच खेले हैं और 65.55 की औसत से 1,311 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।

गेंदबाज

गेंदबाजी में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शीर्ष 10 में 

ICC की गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के सिर्फ एक गेंदबाज मोहम्मद सिराज ही शीर्ष-10 में हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड रैंकिंग में नंबर एक पर है। इस साल सिराज ने 8 मैच खेले हैं और 19 विकेट झटके हैं। उनका औसत 13.21 का रहा है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/32 की रही है। इस साल सिराज ने 4.61 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उन्होंने दो बार 4 विकेट भी लिए हैं।

टी-20

टी-20 में सूर्यकुमार यादव शीर्ष पर बरकरार

टी-20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव अभी भी नंबर-1 पर बने हुए हैं। रैंकिंग में उनके 906 अंक हैं। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं। सूर्यकुमार ने इस साल 6 टी-20 मैच खेले हैं और 66.75 की औसत से 268 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.57 का रहा है। वह इस साल 1 शतक और 1 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। सूर्या ने पिछले साल 187.43 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।

उम्मीदें

शुभम से इस साल काफी उम्मीदें 

भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे हैं। इस साल भारत में वनडे विश्व कप भी होना है। ऐसे में शुभमन को अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखना होगा। भारत को जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल भी खेला जाना है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ेगी। शुभमन जिस तरह के फॉर्म में हैं। इस मुकाबले में भी शुभमन से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

रैकिंग 

इन खिलाड़ियों को भी रैंकिंग में हुआ फायदा

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। डेरिल मिचेल बल्लोबाजों की टी-20 रैंकिंग में 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के नए कप्तान एडेन मार्करम को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह 13 पायदान का छलांग लगाते हुए 41वें स्थान पर पहुंच गए हैं। क्विंटन डी कॉक इस समय वनडे रैंकिंग में 7वें स्थान पर हैं।