WTC फाइनल: डेविड वार्नर भारत के खिलाफ लगा चुके हैं 4 शतक, जानिए आंकड़े
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 7 जून से आपस में भिड़ेंगी। यह मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस प्रतिष्ठित फाइनल में पहुंची है। पिछली बार न्यूजीलैंड ने WTC की ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया अपने प्रमुख बल्लेबाज डेविड वार्नर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। इस बीच वार्नर के भारत के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रहा है वार्नर का टेस्ट करियर
वार्नर ने साल 2011 से 2023 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 45.57 की शानदार औसत के साथ 8,158 रन बनाए हैं। वार्नर ने अपने टेस्ट करियर में 25 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 355 रन नाबाद है। वार्नर ने अपने इस शानदार टेस्ट करियर में 962 चौके और 64 छक्के भी लगाए हैं। वह 8 बार नॉटआउट रहे हैं। साथ ही उनकी स्ट्राइक रेट 71.03 की रही है।
भारत के खिलाफ 4 शतक लगा चुके हैं वार्नर
वार्नर का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। उन्होंने भारत के विरुद्ध 20 टेस्ट में सिर्फ 31.72 की औसत से 1,174 रन बनाए हैं। इस बीच वह 180 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह भारत के खिलाफ सातवें सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन रिकी पोंटिंग (2,555) के नाम है। दूसरे स्थान पर माइकल क्लार्क (2,049) हैं।
भारत के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ वार्नर का प्रदर्शन
वार्नर और रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में 20 मौकों में आमने-सामने हुए है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 194 रन बनाए हैं। इस बीच दिग्गज भारतीय स्पिनर ने उन्हें 11 बार आउट किया है। मोहम्मद शमी के खिलाफ वार्नर ने 7 पारियों में 81 रन बनाए हैं। इस बीच वह 2 बार भारतीय तेज गेंदबाज का शिकार बने हैं। मोहम्मद सिराज के विरुद्ध वार्नर ने 6 पारियों में 36 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 2 बार आउट हुए हैं।
WTC में वार्नर का कैसा रहा है प्रदर्शन?
WTC के दूसरे चक्र में वार्नर ने 17 टेस्ट में 31.37 की औसत से 847 रन बनाए हैं। इस बीच वह 200 के सर्वोच्च स्कोर के साथ वह 1 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। इस दौरान वार्नर की स्ट्राइक रेट 59.43 की रही है। उन्होंने 1,425 गेंदों का सामना किया है। वार्नर का टेस्ट क्रिकेट में इन दिनों फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में WTC के फाइनल में अच्छी पारी खेलना चाहेंगे।