WTC फाइनल: ईशान किशन और रुतुराज सहित 5 खिलाड़ी स्टैंडबाय के रूप में शामिल- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान और ईशान किशन को स्टैंडबाय खिलाड़ियों के रूप में घोषित किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गायकवाड़ और सरफराज को जहां विशेषज्ञ बल्लेबाजों के रूप में नामित किया गया है, वहीं किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में नामित किया गया है।
आइए इस खबर के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं।
रिपोर्ट
नवदीप सैनी और मुकेश कुमार स्टैंडबाय गेंदबाज के रूप में शामिल
चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और मुकेश कुमार को भी स्टैंडबाय गेंदबाज के रूप में शामिल किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक लंदन के 'द ओवल' में WTC का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
दो दिन पूर्व ही चयन समिति ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी।
रिपोर्ट
अभ्यास मैच को लेकर विचार कर रहा है बोर्ड
BCCI इंग्लैंड में WTC फाइनल के लिए एक अभ्यास मैच की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है।
IPL 2023 सीजन से भारतीय टीम के खिलाड़ियों की वापसी के साथ बोर्ड चाहता है कि खिलाड़ी लंदन में खेलने की स्थिति के आदी हो जाएं।
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोचिंग स्टाफ और IPL के प्लेऑफ से बाहर हुए खिलाड़ी 23 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे।
रिपोर्ट
15 सदस्यीय भारतीय टीम में किस-किस को मौका?
चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम में 7 बल्लेबाज, 3 स्पिनर और 5 तेज गेंदबाजों को मौका दिया है।
एक साल से भी अधिक समय के बाद अनुभवी अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है। उनकी वापसी से टीम मजबूत होगी।
WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
रिपोर्ट
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
जिस प्रकार भारत WTC फाइनल के लिए गंभीरता से जुटा है उसी प्रकार ऑस्ट्रेलिया भी कमर कस चुका है।
पैट कमिंस की अगुवाई वाली कंगारू टीम पहली बार WTC फाइनल में पहुंची है और इस मौके को भुनाने का प्रयास करेगी।
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क।