BCCI ने भारतीय गेंदबाजों को दिए वर्कलोड बढ़ाने के निर्देश, जानिए क्या है कारण
क्रिकेट में व्यस्त कार्यक्रम के बीच वर्कलोड एक नई समस्या बनकर उभरा है। आजकल के क्रिकेट में यह देखना सामान्य हो गया है कि खिलाड़ी वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी आराम करने से नहीं हिचकते हैं। इस बीच एक खबर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे गेंदबाजों को वर्कलोड में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
एक हफ्ते में कम से कम 200 गेंदे फेंके भारतीय गेंदबाज- BCCI
क्रिकबज के मुताबिक, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल को ध्यान में रखते हुए BCCI ने अपने गेंदबाजों को एक सप्ताह में कम से कम 200 गेंदे फेंकने के निर्देश दिए हैं और संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। बोर्ड का मानना है कि भारतीय गेंदबाज IPL के बीच ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं और इस लक्ष्य के तहत उनकी WTC के फाइनल की तैयारी हो जाएगी।
IPL के ठीक बाद होना है WTC फाइनल
भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने इस बारे में कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि WTC फाइनल से पहले भारतीय गेंदबाजों के पास पर्याप्त वर्कलोड हो। उन्हें WTC के लिए अच्छी तरह से तैयार होना चाहिए।" बता दें कि IPL 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना है। इसके कुछ दिनों बाद 7 जून से WTC फाइनल खेला जाना है, जिसमें भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम आपस में भिड़ेगी।
इस बार डिवाइस के जरिए खिलाड़ियों के वर्कलोड पर नजर रखे हुए है BCCI
इस बार IPL में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस पर नजर रखने के लिए BCCI ने एक डिवाइस का प्रयोग किया है। यह डिवाइस सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करते समय और मैच खेलने के दौरान पहननी होती है। इसकी मदद से फिटनेस से संबंधित जरूरी जानकारी सामने आएगी, जिस पर बोर्ड नजर रख सकेगा। इन सूचनाओं में खिलाड़ी का एनर्जी लेवल, तय की गई दूरी, ब्रेक डाउन के खतरे, हार्टबीट, ब्लड प्रेशर आदि शामिल हैं।
क्या IPL के कुछ मैचों से आराम लेंगे रोहित शर्मा?
एक तरफ BCCI गेंदबाजों को वर्कलोड में बढोतरी करने की हिदायत दे रहा है तो दूसरी तरह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा IPL 2023 के कुछ मैचों से आराम लेने की योजना बना चुके हैं। दरअसल, इस सीजन की शुरुआत से पहले MI की कप्तानी करने वाले रोहित ने संकेत दिए थे कि वह IPL 2023 के कुछ मैचों में नहीं खेलेंगे। उनके कोच मार्क बाउचर ने भी रोहित को जरूरत पड़ने पर आराम देने की बात कही थी।
वर्कलोड को लेकर क्या बोले मोहम्मद शमी?
IPL 2023 में गुजरात टाइटंस से खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्कलोड को लेकर कहा था, "WTC फाइनल और विश्व कप के लिए अभी भी समय है और एक खिलाड़ी के रूप में लंबे समय तक सोचना संभव नहीं है। आप नहीं जानते कि कल क्या होगा। आपको अपने वर्कलोड के मामले में समझदार होने की जरूरत है। आप अपने शरीर को अच्छी तरह से समझते हैं और इसलिए आपको सीरीज दर सीरीज फैसला लेना चाहिए।"