भारत और KKR के लिए बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर नहीं खेल पाएंगे WTC फाइनल और IPL
स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चल रहे 16वें संस्करण से बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। अब तक ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि अय्यर IPL 2023 के अंतिम सत्र में खेल सकते हैं, लेकिन अब उनका बाहर होना तय है। अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी। अब वह पीठ की चोट से उबरने के लिए जल्द ही सर्जरी कराएंगे।
अय्यर और भारत दोनों के लिए झटका
अय्यर के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है। अय्यर IPL ही नहीं, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से भी बाहर हो गए हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में WTC फाइनल खेला जाएगा। इधर, IPL में अय्यर की संदिग्ध भागीदारी को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने उनकी अनुपस्थिति में पहले ही नितीश राणा को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है।
तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं अय्यर
क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर सर्जरी के लिए विदेश यात्रा करेंगे। इसके चलते उन्हें कम से कम तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहना होगा। सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद ही वह ट्रेनिंग पर वापस लौट पाएंगे। इससे पहले अय्यर के सर्जरी से बाहर होने की खबरें आई थीं। हालांकि, अपनी शारीरिक कमजोरी को देखते हुए अय्यर सर्जरी कराने पर सहमत हुए हैं ताकि समय पर ठीक हो सकें।
बांग्लादेश दौरे के बीच पहली बार सामने आई थी अय्यर को समस्या
अय्यर ने भारत के बांग्लादेश दौरे के दौरान सबसे पहले पीठ दर्द की शिकायत की थी। जिसके चलते वह एक महीने से अधिक समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे। इसके बाद वह फरवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान मैदान में लौटे थे, लेकिन अहमदाबाद में सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट के दौरान फिर उन्हें उसी समस्या से दो-चार होना पड़ा। अब उन्हें इस समस्या से स्थाई समाधान के लिए सर्जरी कराने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
IPL 2023 के तुरंत बाद WTC फाइनल की तैयारी में जुटेगी भारतीय टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अय्यर की अनभिज्ञता के चलते समस्या ज्यादा बढ़ गई है। बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान उनकी रीढ़ की एक डिस्क में उभार के कारण हुई समस्याओं के परिणामस्वरूप उनकी पीठ के निचले हिस्से में सूजन आ गई थी, जिससे उनकी नस दब गई थी। गौरतलब है कि भारतीय टेस्ट टीम IPL 2023 के समापन के तुरंत बाद ही WTC फाइनल की तैयारी करना शुरू कर देगी।