वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सहायक कोच बने कार्ल हूपर, डैरेन सैमी के दल का बनेंगे हिस्सा
पूर्व कप्तान कार्ल हूपर को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोचिंग दल में अहम जिम्मेदारी दी गई है। हूपर को नए कोच डैरेन सैमी के सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है। फिलहाल वेस्टइंडीज टीम अपने विश्व कप क्वालीफाइंग अभियान की तैयारी में जुटी है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने कहा कि हूपर और बारबाडियन फ्लॉयड रीफर को सैमी के सहायक कोच के रूप में नामित किया गया है। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन भी दल का अहम हिस्सा होंगे।
हूपर ने क्या कहा?
हूपर ने कहा, "जब शुरुआत में सैमी ने संभावित अवसर के बारे में मुझसे संपर्क किया तो मैंने तुरंत अपनी रुचि जाहिर कर दी थी। मैं वास्तव में टीम की मदद करना चाहता हूं और सार्थक प्रभाव डालना चाहता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह वेस्टइंडीज क्रिकेट के आगे बढ़ने का समय है और मुझे अपनी क्षमता, ज्ञान और अनुभव पर भरोसा है कि मैं इस प्रयास में मदद करूंगा।"
हूपर की योग्यता का दुनिया मानती थी लोहा
बेहद कम लोगों को पता है कि हूपर दुनिया के पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों में 5,000 रन बनाने के साथ 100 विकेट लिए और 100 कैच भी पकड़े थे। बाद में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी हासिल की थी। एक ऑफ स्पिनर और मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में हूपर ने 1987 से 2003 तक वेस्टइंडीज के लिए 102 टेस्ट और 227 वनडे मैच खेले थे।
वेस्टइंडीज के सामने ये कठिन चुनौती
वेस्टइंडीज की वनडे टीम को विश्व कप क्वालीफायर के लिए जिम्बाब्वे जाने से पहले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 3 अभ्यास मैच खेलने हैं। वेस्टइंडीज सामान्य स्थिति के अनुसार वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा है। अब उसे 10 टीमों के टूर्नामेंट में भाग लेना होगा। टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों को विश्वकप में खेलने का मौका मिलेगा। यही वजह है कि CWI टीम को हर लिहाज से मजबूत बनाने में जुटा है।
टेस्ट टीम के लिए कोचिंग स्टाफ की भी घोषणा
आगामी टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज को ग्रुप-A में रखा गया है, जहां उसका सामना मेजबान जिम्बाब्वे, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), नीदरलैंड और नेपाल क्रिकेट टीम से होगा। CWI ने टेस्ट टीम के लिए अपने कोचिंग स्टाफ की भी घोषणा कर दी है। टेस्ट टीम के कोचिंग दल का नेतृत्व जमैका के आंद्रे कोली कर रहे हैं। कोली के सहायक के तौर पर वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी केनी बेंजामिन, स्टुअर्ट विलियम्स और रेयॉन ग्रिफिथ काम करेंगे।