IPL 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी बीच सीजन में टीमों को कह सकते हैं अलविदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण का रोमांच अपने चरम पर है। सभी टीमों के बीच रोचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर भी है जो रंग में भंग डाल सकती है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की टीमें घोषित हो चुकी हैं। ऐसे में संभावना है कि कुछ स्टार खिलाड़ी तैयारी के लिए अधिकांश IPL मैचों से बाहर रह सकते हैं।
भारत इस बार नहीं उठाना चाहेगा कोई जोखिम
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच WTC फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के 'द ओवल' में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस बार किसी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहेगी। पिछली बार टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल हार गई थी। ऐसे में संभव है कि BCCI अपने खिलाड़ियों को फाइनल मुकाबले की तैयारी के लिए उचित समय देना चाहेगा। कमोबेश यही स्थिति ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ भी देखने को मिलेगी।
WTC टीम के ये खिलाड़ी निभा रहे हैं अपनी टीमों के लिए अहम भूमिका
BCCI की सीनियर चयन समिति ने WTC फाइनल के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन किया है उनमें से कुछ अपनी-अपनी IPL टीमों के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल जैसे नाम प्रमुख हैं। अब बड़ा सवाल ये है कि अगर खिलाड़ी टीम में नहीं होंगे तो टीमों का क्या होगा। वैसे टीमों का सफर भी इन खिलाड़ियों की उपलब्धता तय करेगा।
IPL में ऑस्ट्रेलिया के ये चार खिलाड़ी हैं WTC टीम का हिस्सा
वैसे कई प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हैं जो IPL में भाग ले रहे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए संतोषजनक बात ये है कि उसके केवल 4 खिलाड़ी हैं जो WTC फाइनल टीम का हिस्सा हैं। कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श के प्लेऑफ में खेलने की संभावना काफी कम है, क्योंकि दोनों की ही टीमें संघर्ष कर रही हैं। डेविड वार्नर और जोश हेजलवुड के पास लंदन जाने से पहले अपनी बल्लेबाजी पर काम करने का अच्छा अवसर है।
WTC फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट। ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ और टॉड मर्फी।
लीग में खेले जा चुके है लगभग आधे मैच
IPL 2023 में फाइनल समेत कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इनमें से अब तक लगभग आधे मैच खेले जा चुके हैं। सभी टीमों ने अपने 14 में से 7 मैच खेल लिए हैं। 35 मैचों के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अंक तालिका में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है। गुजरात टाइटंस (GT) भी इतने ही अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) 7 मैचों में 5 हार के बाद तालिका में 10वें पायदान पर है।
इस खबर को शेयर करें