न्यूजबाइट्स ने चुनी IPL 2023 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) लीग इतिहास में संयुक्त रूप से सर्वाधिक 5 बार चैंपियन बनने वाली टीम बन चुकी है। उन्होंने मुंबई इंडियंस (5 खिताब) की बराबरी की। इस सीजन में कुछ खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए अद्भुत प्रदर्शन किया है। इस बीच न्यूजबाइट्स ने इस सीजन की सर्वश्रेष्ठ टीम का चुनाव किया है। आइए उस पर नजर डालते हैं।
फाफ डु प्लेसिस और शुभमन गिल होंगे सलामी बल्लेबाज
फाफ डु प्लेसिस और शुभमन गिल की जोड़ी को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है। डु प्लेसिस ने इस सीजन में पारी की शुरुआत करते हुए 56.15 की औसत से 730 रन बनाए, जबकि गिल के बल्ले से इस सीजन में 59.33 की औसत के साथ सर्वाधिक 890 रन निकले। डु प्लेसिस को हमने अपनी टीम का कप्तान चुना है। उन्हें लीग के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कप्तानी का खासा अनुभव है।
कोहली, सूर्यकुमार, क्लासेन और रिंकू होंगे अन्य बल्लेबाज
हमने अपनी टीम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन और रिंकू सिंह के रूप में अन्य बल्लेबाज चुने हैं। RCB के स्टार बल्लेबाज कोहली ने IPL 2023 में 53.25 की औसत के साथ 639 रन बनाए थे। वह अपने टी-20 करियर में नंबर 3 पर काफी बल्लेबाजी कर चुके हैं। MI के सूर्यकुमार ने इस सीजन में 181.13 की स्ट्राइक रेट से 605 रन बनाए, जबकि SRH के हेनरिक क्लासेन ने 177.07 की स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए।
अच्छे मैच फिनिशर साबित हुए हैं रिंकू
KKR के रिंकू ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर कुछ रोचक मैच जिताए। वह अच्छे मैच फिनिशर साबित हुए हैं। उन्होंने इस सीजन में 59.25 की औसत और 149.52 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे।
रविंद्र जडेजा और राशिद खान हैं प्रमुख ऑलराउंडर
रविंद्र जडेजा के लिए यह IPL शानदार रहा। उन्होंने गेंदबाजी में 7.56 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए, जबकि बल्लेबाजी में 190 रन बनाए। उन्होंने फाइनल मुकाबले में GT के खिलाफ आखिरी 2 गेंदों में 10 रन बनाकर अपनी टीम को विजेता बनाया था। GT के राशिद खान ने इस सीजन में 27 विकेट लिए थे। उन्होंने बल्लेबाजी में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जबरदस्त अर्धशतक (79*) लगाया था। उन्हें GT ने बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भी भेजा था।
शामी, मोहित और पथिराना होंगे गेंदबाज
हमने अपनी टीम में मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और मथीशा पथिराना के रूप में 3 तेज गेंदबाजों का चुनाव किया है। शमी ने इस सीजन में 18.64 की औसत और 8.03 की इकॉनमी रेट से सर्वाधिक 28 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें 'पर्पल कैप' भी मिली। शमी के साथी गेंदबाज मोहित ने 14 मैचों में 13.37 की औसत से 27 विकेट चटकाए। CSK के पथिराना ने 12 मैचों में 8.00 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए हैं।
ऐसी है न्यूजबाइट्स की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन (IPL 2023)
सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और मथीशा पथिराना।