केएल राहुल IPL के बाद WTC फाइनल से भी हुए बाहर, खुद दी जानकारी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 से चोट के कारण बाहर हुए केएल राहुल अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल भी नहीं खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह एक बड़ा झटका है। राहुल ने खुद चोट के बारे में जानकारी दी है और कहा है कि वह WTC के फाइनल में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
राहुल ने क्या कहा?
राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मुझे अपनी जांघ की जल्द से जल्द सर्जरी करानी होगी। आने वाले हफ्तों में मेरा पूरा ध्यान खुद की रिकवरी पर होगा। सर्जरी कराने का फैसला लेना काफी मुश्किल था, लेकिन ये फैसला मेरी रिकवरी के लिए लिया गया है। मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं कि अगले महीने ओवल में मैं भारतीय टीम के साथ नहीं रहूंगा। मैं वह हर चीज करूंगा जिससे मैं टीम में वापसी करूं और देश के लिए खेलूं।'
कल देर रात हुई थी राहुल के IPL से बाहर होने की पुष्टि
कल देर रात राहुल के IPL 2023 से बाहर होने की पुष्टि हुई थी। राहुल ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा है कि वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को मैदान के बाहर से सपोर्ट करेंगे। टीम मैनेजमेंट ने अब तक यह फैसला नहीं किया है कि वह राहुल के स्थान पर किस खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बनाएंगा। राहुल की जगह क्रुणाल पंड्या को पहले ही टीम का कप्तान बनाया जा चुका है।
इस साल IPL में कैसा था राहुल का प्रदर्शन?
राहुल ने इस सीजन रन तो बनाए, लेकिन खराब स्ट्राइक रेट के कारण उनकी जमकर आलोचना भी हुई। कई बार टीम को परेशानी उठानी पड़ी और उनकी धीमी बल्लेबाजी के कारण हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने 9 मैच में 34.25 की औसत और सिर्फ 113.22 की स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेली। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 74 रन रहा। उन्होंने इस सीजन 28 चौके और 4 छक्के लगाए।
राहुल के WTC से बाहर होने से भारतीय टीम पर क्या पड़ेगा असर?
ऋषभ पंत WTC फाइनल से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज बन सकते हैं। सुनील गावस्कर ने भी उन्हें अपनी WTC की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज चुना था और उन्हें मध्यक्रम में खेलने को कहा था। ऐसे में यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। इंग्लैंड में राहुल का बल्ला जमकर बोलता है। वह टेस्ट क्रिकेट में वहां 2 शतक भी लगा चुके हैं।
कैसा रहा है राहुल का अंतरराष्ट्रीय करियर?
राहुल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 47 टेस्ट, 54 वनडे और 72 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 2,642 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 33.44 की रही है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 5 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 1,986 रन बनाए हैं और उनकी औसत 45.13 की रही है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राहुल ने 72 मुकाबलों में 37.75 की औसत से 2,265 रन बनाए हैं।
इस खबर को शेयर करें