
दूसरा वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी बार 10 विकेट से हराया, बराबरी पर आई सीरीज
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने रविवार को भारत को वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।
वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी बार 10 विकेट से हार मिली है। यह विशाखापट्टनम में भारत की पिछले 10 साल में पहली वनडे हार है।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम केवल 26 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 117 रन बनाकर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से विराट कोहली (31) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
आसान लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 11 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए 121 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 66* रन बनाए। इसके अलावा ट्रेविस हेड ने नाबाद 51 रन बनाए।
रिपोर्ट
सर्वाधिक गेंदें शेष रहते हुए वनडे में भारत की सबसे बड़ी हार
वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक गेंदें शेष रहते हुए यह भारत की सबसे बड़ी हार रही है।
रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 234 गेंदें शेष रहते हुए हराया। इससे पूर्व न्यूजीलैंड ने भारत को 2019 में हेमिल्टन वनडे के दौरान 212 गेंदें शेष रहते हुए हराया था।
इसके अलावा भारत को श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक गेंदें शेष रहते हुए क्रमशः तीसरी (181 गेंद, 2012) और चौथी सबसे बड़ी हार (176 गेंद, 2017) मिली है।
रिपोर्ट
भारत को वनडे में छठी बार मिली 10 विकेट से हार
भारतीय टीम को वनडे में छठी बार मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।
पहली बार भारत को 1981 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ इस अंतर से हार मिली थी। इसके बाद 1997 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (2000 और 2005) और ऑस्ट्रेलिया (2020 और 2023) 2-2 बार भारत को इस अंतर से मैच हरा चुकी हैं।
रिपोर्ट
पावरप्ले में ही भारत की आधी टीम हो गई थी धराशाई
भारत का बल्लेबाजी क्रम विश्व में सबसे मजबूत माना जाता है, लेकिन इस मुकाबले में सभी बल्लेबाजों ने निराश किया। भारत की आधी टीम तो पावरप्ले के दौरान ही आउट होकर पवैलियन लौट चुकी थी।
कप्तान रोहित शर्मा (13), शुभमन गिल (0), सूर्यकुमार यादव (0), केएल राहुल (9), हार्दिक पांड्या (1) और रविंद्र जडेजा (16) टीम को मुश्किल में छोड़कर चले गए। अंत में अक्षर पटेल ने कुछ आक्रामक शॉट्स खेलते हुए 29 गेंदों में 29 रन बनाए।
रिपोर्ट
औसत बल्लेबाजी करते हुए भी कोहली ने बनाया रिकॉर्ड
कोहली मैदान पर जमने के बावजूद लंबी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 88.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 31 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके जमाए।
कोहली वनडे में भारतीय टीम की ऑलआउट होने के दौरान 16वीं बार टॉप स्कोरर रहे। ऐसा कर उन्होंने सौरव गांगुली (15) को पीछे छोड़ दिया है।
इस मामले में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (30), राहुल द्रविड़ (19) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (17) उनसे आगे हैं।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया की कमाल गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाते हुए उनकी एक न चलते दी। अकेले मिचेल स्टार्क ने ही भारत की आधी टीम और खासकर शीर्षक्रम को ध्यस्त करने में बड़ी भूमिका निभाई।
उन्होंने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.60 की रही। इसके अलावा सीन एबॉट ने 3 और नाथन एलिस ने 2 विकेट लेकर स्टार्क का अच्छा साथ दिया।
रिपोर्ट
स्टार्क का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
स्टार्क वनडे में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने दूसरी बार ऐसा किया है।
इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (9-9) की बराबरी हासिल कर ली है।
इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंजबाज वकार यूनिस (13) ने पहले नंबर पर हैं। इस मामले में श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (10) दूसरे नंबर पर हैं।