WPL नीलामी: खिलाड़ियों और टीमों से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को होने वाली है। इसमें कुल 409 खिलाड़ी शामिल होंगी। इसका उद्घाटन संस्करण 4 मार्च से शुरू होगा और 26 मार्च, 2023 तक मुंबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 22 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मैचों का आयोजन मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई स्टेडियम में होगा। लीग में पांच टीमें भाग लेंगी। ऐसे में आइए नीलामी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।
इनके पास है पांच टीमों का मालिकाना हक
अडाणी समूह ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को सबसे महंगे दाम 1,289 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं मुंबई टीम को मुंबई इंडियंस (MI) के मालिकों ने 912.99 करोड़ रुपये में अपना बनाया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मालिकों ने बेंगलुरु टीम को 901 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसी तरह दिल्ली की टीम को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मालिकों ने 810 करोड़ रुपये और कैप्री ग्लोबल ने लखनऊ स्थित टीम को 757 करोड़ रुपये में खरीदा है।
नीलामी में 246 भारतीय खिलाड़ियों को मौका
WPL की नीलामी के लिए कुल 1,525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके बाद अंतिम सूची में 409 खिलाड़ियों को ही जगह दी गई है। सूची में शामिल 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही कुल कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 202 और अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 199 है। पांच टीमों के पास अधिकतम 90 स्लॉट उपलब्ध हैं। इनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं।
सबसे अधिक बेस प्राइस है 50 लाख रुपये
नीलामी के लिए 24 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस सबसे अधिक 50 लाख रुपये रखा है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, अंडर-19 टी-20 विश्व कप विजेता कप्तान शफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने भी अपना बेस प्राइस यही रखा है। इसके अलावा 13 विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है। इनमें एलिसा पेरी, एलिसा हिली, सोफी एक्लेस्टोन, एश्ले गार्डनर, नताली क्लीवर, मेग लैनिंग और सोफी डिवाइन प्रमुख खिलाड़ी हैं।
30 खिलाड़ियों ने 40 लाख रुपये रखा है अपना बेस प्राइस
WPL की नीलामी में उतरने वाली 30 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 40 लाख रुपये है। इन स्टार खिलाड़ियों में हेली मैध्यूज, बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्राथ, हरलीन देओल, हीथर नाइट और एमी जोंस शामिल है। मीडिया राइट्स की नीलामी पहले ही हो चुकी है। वायाकॉम-18 ने 951 करोड़ रुपये में पांच साल के लिए इसके अधिकार अपने नाम कर लिए हैं। एक WPL फ्रेंचाइजी को ऑक्शन में खिलाड़ी खरीदने के लिए 12 करोड़ रुपये का पर्स मिलेगा।
WPL जीतने पर मिलेंगे छह करोड़ रुपये
WPL की एक टीम में पांच विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगीं। हर टीम को टेस्ट खेलने वाली देशों से चार और एक खिलाड़ी एसोसिएट देश से रखना होगा। अगर एसोसिएट देश की खिलाड़ी टीम में नहीं रहीं तो एक टीम में चार ही विदेशी खिलाड़ी खेलेंगीं। WPL जीतने वाली टीम को छह करोड़ रुपये, रनर-अप को तीन करोड़ और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक करोड़ रुपये मिलेंगे। टूर्नामेंट में सभी टीम बाकी टीमों से 2-2 मैच खेलेगी।