भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से हराया, डेब्यू मैच में छाई अमनजोत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में मेजबान टीम को 27 रन से हरा दिया। इस सीरीज में तीसरी टीम वेस्टइंडीज है। अपना पहला मैच खेल रही अमनजोत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दीप्ति शर्मा ने भी गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। आइए इस मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही भारतीय पारी?
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और स्मृती मंधाना 7 रन बनाकर आउट हो गईं। हरलीन देओल ने 8, जेमिमा रोड्रिगेज ने जीरो और देविका वैद्य ने सिर्फ 9 रन बनाए। यास्तिका भाटिया ने 35 रनों का योगदान दिया। दीप्ति और अमनजोत ने भारतीय पारी को संभाला और दोनों के बीच 76 रन की साझेदारी हुई। इसकी बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 147/6 का स्कोर खड़ा किया।
मुकाबले में नहीं दिखी दक्षिण अफ्रीका टीम
नॉनकुलुलेको म्लाबा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 120 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा 29 रन सुने लुस ने बनाए। उन्होंने 30 गेंद का सामना किया। क्लो ट्रायोन ने 26 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई भी अच्छी पारी नहीं खेल पाया।
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारत के लिए दीप्ति ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उन्होंने चार ओवर में 30 रन दिए। वहीं देविका वैद्य ने तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके। राजेश्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला। अंजलि सरवानी ने तीन ओवर गेंदबाजी की और 25 रन दिए। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। अमनजोत ने एक ओवर गेंदबाजी की और छह रन दिए। गेंदबाजों के दम पर भारतीय टीम को जीत मिली।
दोनों टीमों से नहीं आया एक भी अर्धशतक
मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया। भारतीय टीम एक समय 11.4 ओवर में 69 रनों पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई अमनजोत ने क्रीज पर पैर जमाए और धांसू पारी खेली। 23 साल की इस खिलाड़ी ने सात शानदार चौके जड़े। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 136. 67 का रहा। दीप्ति ने 23 गेंद में 33 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 143.48 का था।