Page Loader
रन आउट विवाद: MCC ने फिर स्पष्ट किया नॉन-स्ट्राइकर 'रन आउट' से जुड़ा नियम
हाल ही में BBL के एक मैच के दौरान इस नियम को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हुई थी (तस्वीर: ट्विटर/@MCCOfficial)

रन आउट विवाद: MCC ने फिर स्पष्ट किया नॉन-स्ट्राइकर 'रन आउट' से जुड़ा नियम

Jan 20, 2023
12:40 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट की लॉ मेकिंग संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज को 'रन आउट' देने के नियम में स्पष्टता जारी की है। संस्था ने माना है कि इस नियम से संबंधित कुछ अस्पष्टता थी, जिसे दूर करना आवश्यक था। अस्पष्टता के कारण कई बार भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। एडम जैम्पा और टॉम रोजर्स की घटना के कारण उत्पन्न हुई भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए MCC ने यह निर्णय लिया है।

मामला

MCC को क्यों देनी पड़ी सफाई?

हाल ही में बिग बैश लीग (BBL) के एक मैच के दौरान मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेल रहे स्पिनर जैम्पा ने मेलबर्न रेनेगेड्स के बल्लेबाज रोजर्स को 'मांकडिंग' तरीके से आउट करने का प्रयास किया था। हालांकि, अंपायर ने उनकी अपील को खारिज करते हुए बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया था। अंपायर के अनुसार, गेंदबाज ने गेंद रिलीज कर दी थी, मतलब पूरा हाथ घुमा दिया था, अतः इस अपील को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

बयान

MCC ने इस बारे में क्या कहा?

MCC ने नियम 38.3.2 का हवाला देते हुए अपनी बात स्पष्ट की। संस्था ने कहा, "इसका मतलब यह नहीं है कि कानून के अर्थ में भौतिक परिवर्तन है। नियम 38.3.2 कहता है कि भले ही नॉन-स्ट्राइकर पर खड़े बल्लेबाज ने क्रीज छोड़ दिया हो, लेकिन अगर गेंदबाज से सामान्य रूप से गेंद को रिलीज कर दिया है या रिलीज करने का एक्शन किया है, तो अब संभव नहीं है गेंदबाज इस कानून के तहत नॉन-स्ट्राइकर को रनआउट कर सकता है।"

स्पष्टता

इस नियम को गलत तरीके से लिया जा रहा है- MCC

MCC ने आगे कहा, "हम स्वीकार करते हैं कि हालांकि इस कानून को आम तौर पर खिलाड़ियों और अंपायरों द्वारा अच्छी तरह से समझा गया है, शब्दों में अस्पष्टता है जिससे भ्रम पैदा हो सकता है।" संस्था ने आगे कहा, "MCC इसलिए बेहतर स्पष्टता प्रदान करने के लिए आगे आया है। इसे गलत तरीके से लिया जा रहा है। इस कानून का यह उद्देश्य कभी नहीं था, न ही इस तरह से कभी संस्था द्वारा इसकी व्याख्या की गई थी।"

विवाद

पिछले साल भी उठा था मुद्दा

पिछले साल सितंबर भी इस मुद्दे ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए वनडे मैच के दौरान भी ऐसा ही मामला प्रकाश में आया था। तब भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की शार्लेट डीन को रन आउट 'मांकडिंग' किया था। इसके बाद खेल जगत दो खेमों में बंट गया था, ज्यादातर लोगों ने दीप्ती का पक्ष लिया था, जबकि कुछ इंग्लिश क्रिकेटरों ने इसे गलत बताया था।

नया नियम

पिछले साल 1 अक्टूबर से लागू हो चुका है नया नियम

MCC की सिफारिश के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पिछले साल 1 अक्टूबर से क्रिकेट के नियमों में कुछ बदलाव किए थे। उनमें से मांकडिंग भी शामिल था। पूर्व में इस तरह के रन आउट को 'अनफेयर प्ले' या 'मांकडिंग' कहा जाता था, लेकिन नया नियम लागू होने के बाद इसे नियमानुसार 'रन आउट' ही माना जाता है। हालांकि, MCC द्वारा कई बार नियम की व्याख्या करने के बाद भी भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।