MI बनाम KKR: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य प्रमुख आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा।
प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी मुंबई ने अब तक 10 में से सिर्फ दो मैच ही जीते हैं। दूसरी तरफ कोलकाता ने फिलहाल 11 में से चार मैचों में जीत दर्ज की है।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
मुंबई
ऐसी हो सकती है मुंबई की प्लेइंग इलेवन
मुंबई ने अपने पिछले मैच में गुजरात को पांच रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में रोहित शर्मा, टिम डेविड और ईशान किशन ने अच्छी बल्लेबाजी की थी।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में डेनियल सैम्स और मुरुगन अश्विन ने अच्छा प्रदर्शन किया था। जीत कर आई हुई मुंबई बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, तिलक, डेविड, पोलार्ड, सैम्स, मुरुगन, कार्तिकेय, बुमराह और मेरेडिथ।
कोलकाता
कोलकाता की टीम में हो सकती है उमेश की वापसी
KKR ने अपने पिछले सात में से सिर्फ एक मैच जीता है। पूरे टूर्नामेंट में KKR अब तक सही टीम संयोजन नहीं ढूंढ सकी है।
विकेटकीपर बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत अब तक मिले मौकों को भुनाने में असफल रहे हैं। उनके स्थान पर शेल्डन जैक्सन को मौका मिल सकता है।
चोट के कारण पिछला मैच मिस करने वाले उमेश यादव की वापसी हो सकती है।
संभावित एकादश: फिंच, जैक्सन (विकेटकीपर), अय्यर (कप्तान), नितीश, रिंकू, अनुकुल, रसेल, नरेन, साउथी, उमेश और हर्षित।
हेड-टू-हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
कोलकाता और मुंबई के बीच खेले गए मैचों में अब तक मुंबई ने एकतरफा बढ़त बनाई हुई है। दोनों टीमों के बीच हुए 30 में से 22 मैच मुंबई ने जीते हैं तो वहीं कोलकाता को केवल आठ मैचों में जीत मिली है।
IPL 2022 में दोनों टीमों के बीच अब तक एक मुकाबला हुआ है, जिसमें कोलकाता ने पांच विकेट से जीत अपने नाम की थी।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव।
ऑलराउंडर्स: किरोन पोलार्ड, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल (कप्तान)।
गेंदबाज: टिम साउथी, उमेश यादव (उप-कप्तान), मुरुगन अश्विन और जसप्रीत बुमराह।
यह मुकाबला सोमवार (09 मई) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।