MI बनाम KKR: टॉस जीतकर मुंबई की पहले गेंदबाजी, सूर्यकुमार यादव हुए बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से हो रहा है। प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए कोलकाता को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह और रिले मेरेडिथ। कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्या रहाणे, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, पैट कमिंस, और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
टॉस होने से पहले ही मुंबई के कैंप से खबर आ गई थी कि सूर्यकुमार यादव सीजन के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। यादव के बाएं हाथ की मांसपेशियों में खिंचाव है और उन्हें आराम की सलाह दी गई है।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
कोलकाता और मुंबई के बीच खेले गए मैचों में अब तक मुंबई ने एकतरफा बढ़त बनाई हुई है। दोनों टीमों के बीच हुए 30 में से 22 मैच मुंबई ने जीते हैं तो वहीं कोलकाता को केवल आठ मैचों में जीत मिली है। IPL 2022 में दोनों टीमों के बीच अब तक एक मुकाबला हुआ है, जिसमें कोलकाता ने पांच विकेट से जीत अपने नाम की थी।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
कोलकाता के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 79 पारियों में 1,972 रन बनाए हैं और वह अपने 2,000 रन पूरे करने के करीब हैं। यदि वह ऐसा करते हैं तो 2,000 रन बनाने और 80 से अधिक विकेट लेने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। श्रेयस अय्यर ने अब तक 96 छक्के लगाए हैं और वह अपने 100 छक्के पूरे कर सकते हैं। सुनील नरेन लीग में सबसे अधिक डॉट फेंकने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।