महिला इंडियन प्रीमियर लीग: वॉयकॉम-18 ने हासिल किए पहले 5 सालों के मीडिया प्रसारण अधिकार
महिला इंडियन प्रीमियर लीग के पहले पांच सीजनों का मीडिया प्रसारण अधिकार वॉयकॉम-18 ने हासिल कर लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह ने बताया है कि यह अधिकार 951 करोड़ रूपये में बिके हैं। टूर्नामेंट के पहले पांच सीजन में बोर्ड को प्रति मैच करीब 7.09 करोड़ रूपये मिलने वाले हैं जो महिला मैचों के लिए काफी बड़ी रकम होगी। बता दें, इसी कंपनी के पास पुरुष IPL के मीडिया अधिकार (48,390 करोड़ रुपये) हैं।
पांच टीमों के बीच होगा पहला सीजन
महिला IPL का पहला सीजन पांच टीमों के बीच राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत मार्च में होने की उम्मीद है। 25 जनवरी को फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए नीलामी का आयोजन होगा। खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी में होनी है और इसके लिए 26 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कराए जा सकेंगे। मैनचेस्टर यूनाइटेड ग्रुप ने भी लीग में टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। उनके साथ पुरुष IPL टीमों की आठ फ्रेंचाइजी महिला टीमों को खरीदने के लिए आगे आई हैं।