Page Loader
अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम अहमदाबाद में हुई सम्मानित, सचिन तेंदुलकर रहे मौजूद
अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम अहमदाबाद में सम्मान (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम अहमदाबाद में हुई सम्मानित, सचिन तेंदुलकर रहे मौजूद

Feb 01, 2023
08:11 pm

क्या है खबर?

अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सम्मानित किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सचिन तेंदुलकर भी मौजूद रहे। सचिन ने BCCI ऑफिशियल्स की मौजूदगी में भाषण भी दिया। सचिन ने कहा, "1983 में 10 साल की उम्र में मेरे लिए विश्व कप का सफर शुरू हुआ था। आपने खिताब जीतकर बहुत सारे लोगों के लिए सफर शुरू कर दिया है।"

ईनाम

BCCI ने दिया चैंपियन टीम को 5 करोड़ रुपये का ईनाम

BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने टीम के चैंपियन बनते ही उनके लिए पांच करोड़ रुपये का ईनाम घोषित किया था। शफाली वर्मा की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को फाइनल में सात विकेट से हराते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। इसके अलावा उसी समय टीम को अहमदाबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच देखने का न्यौता भी दिया गया था। अब शफाली वापस महिला टी-20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका जाएंगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें सम्मान समारोह