WPL: लखनऊ की फ्रेंचाइजी का नाम होगा यूपी वारियर्ज, जॉन लेविस को बनाया गया हेडकोच
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने अपना नाम यूपी वारियर्ज रखा है। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के कोच जॉन लेविस को टीम का हेडकोच नियुक्त किया गया है, वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बांग्लादेश कोच अंजू जैन असिस्टेंट कोच की भूमिका निभाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पुरुष ऑलराउंडर एश्ले नोफ्के को टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज लीजा स्थालेकर टीम के मेंटोर होंगे।
13 फरवरी को होगी खिलाड़ियों की नीलामी
4 मार्च को लीग की शुरुआत होगी और इसका फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन मुंबई के दो मैदानों में किया जाएगा। पांच टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को की जाएगी। नीलामी की फाइनल लिस्ट में शामिल 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें से आठ एसोसिएट देशों की खिलाड़ी हैं। सर्वोच्च बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखी गई है।