WIPL: मैनचेस्टर यूनाइटेड समेत आठ IPL फ्रेंचाइजी लगा सकती हैं महिला टीमों के लिए बोली- रिपोर्ट
महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) के उद्घाटन संस्करण ने धीरे-धीरे आकार लेना शुरू कर रहा है। टूर्नामेंट के पहले सत्र में पांच टीमें प्रतिस्पर्धा करती हुई दिखाई देंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 3 जनवरी को टीमों के स्वामित्व और संचालन के लिए निविदाएं आमंत्रित की थीं। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL की 10 में से आठ टीमें अपनी बोली प्रस्तुत करने के लिए सहमत हो गई हैं।
ये आठ फ्रेंचाइजी लगा सकती हैं बोली
Cricinfo के अनुसार, मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), पंजाब किंग्स (PBKS) और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) 23 जनवरी की समय सीमा से पहले अपनी बोली जमा करने की उम्मीद है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अभी तक अपने निविदा दस्तावेज जमा नहीं किए हैं, जिससे यह स्पष्ट नहीं है कि वे अपनी बोली जमा करेंगे या नहीं।
951 करोड़ में बिके महिला IPL के मीडिया राइट्स
सोमवार को ही वायकॉम18 ने अगले पांच साल (2023-27) के लिए 951 करोड़ रुपये (प्रति मैच लगभग 7.09 करोड़ रुपये) के हिसाब से महिला IPL के मीडिया राइट्स (टीवी और डिजिटल) हासिल किए हैं। पुरुष IPL के लिए यह बोली 48,390 करोड़ रुपये थी।
कम से कम 1,000 करोड़ रुपये होनी चाहिए बोली लगाने वाले की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI 25 जनवरी को पांच फ्रेंचाइजी की घोषणा कर सकता है। बोर्ड ने IPL टीमों के स्वामित्व के लिए दस शहरों और स्थानों को सूचीबद्ध किया है। निविदा दस्तावेज के लिए BCCI की अधिसूचना के अनुसार, बोली लगाने वाले की ऑडिटेड नेटवर्थ 31 मार्च, 2022 तक कम से कम 1,000 करोड़ रुपये होनी चाहिए। कंसोर्टियम या संयुक्त उद्यम कंपनियां बोली प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र नहीं हैं।
मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक भी लगा सकते हैं महिला टीमों के लिए बोली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक, IPL टीमों के मालिकों के अलावा प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक भी बोली में उतर सकते हैं। ग्लेजर परिवार ने पिछली बार पुरुषों की टीम के लिए अपनी असफल बोली के बाद अब महिला IPL में एक टीम प्राप्त करने में अपनी रुचि व्यक्त की है। पिछले साल RP-संजीव गोयनका ग्रुप और CVC कैपिटल ने नीलामी में दो टीमों के लिए जमकर प्रतिस्पर्धा की थी और अंततः बोली जीत ली थी।
फरवरी में हो सकती है नीलामी
फुटबॉल उद्योग में ग्लेजर परिवार के प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, महिला IPL में उनकी संभावित प्रविष्टि लीग के लिए गेम-चेंजर हो सकती है। जो बोली स्वीकार की जाएगी वह दस वर्ष की अवधि के लिए होगी। टूर्नामेंट की आधिकारिक तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन टूर्नामेंट के 5 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है, जिसका फाइनल 23 मार्च को हो सकता है। लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी में होने की संभावना है।