कपिल देव बोले- 30 की उम्र पार कर चुके हैं कोहली, अब ज़्यादा प्रैक्टिस करनी चाहिए
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप झेलने वाली भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली लगातार आलोचनआों का शिकार हो रहे हैं। वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज़ में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले कोहली से लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं। इसी बीच भारत को विश्व कप जिता चुके पूर्व कप्तान कपिल देव ने 31 साल के कोहली पर बड़ा कमेंट किया है और उन्हें ज़्यादा प्रैक्टिस करने की सलाह दे डाली है।
कोहली को अब ज़्यादा प्रैक्टिस करनी चाहिए- कपिल देव
कपिल देव ने कहा कि जब आप 30 की उम्र पार कर लेते हैं तो आपकी निगाहों पर असर पड़ने लगता है और उन्हें लगता है कि कोहली को भी निगाहों से तालमेल बिठाना होगा। उन्होंने आगे कहा, "जब बड़े खिलाड़ी अंदर आती गेंद पर बोल्ड और पगबाधा आउट होने लगे तो आपको उन्हें ज़्यादा प्रैक्टिस करने की सलाह देनी चाहिए। इससे पता चलता है कि आपके रिफलेक्स धीमे हो गए हैं।"
IPL से अपने खेल को ट्रैक पर ला सकते हैं कोहली- कपिल
कपिल ने कहा कि कोहली को 29 मार्च से शुरु हो रही IPL से अपने खेल को ट्रैक पर लाने के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि IPL उनकी मदद करेगा। वह एक महान क्रिकेटर हैं। वह खुद से ही इस बात को महसूस करेंगे और जरूरी बदलाव करेंगे।" कपिल ने साथ ही यह भी कहा कि कोहली से पहले राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और विवियन रिचर्ड्स भी ऐसी स्थिति से गुजर चुके हैं।
कोहली के लिए काफी खराब रहा न्यूजीलैंड का दौरा
न्यूजीलैंड दौरे पर कोहली का प्रदर्शन काफी निराशानजक रहा और वह पूरे दौरे पर केवल 204 रन ही बना सके। इन 2014 में से 104 रन तो उन्होंने चार टी-20 मैचों में ही बना डाले थे। अगली सात पारियों में वह केवल 100 रन बना सके। कोहली के लिए यह सबसे खराब विदेशी दौरा रहा। कप्तानी की बात करें तो कोहली को वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज़ में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा।
इससे पहले कपिल ने दी थी भारतीय खिलाड़ियों को IPL छोड़ने की सलाह
कपिल ने कुछ दिन पहले ही भारतीय खिलाड़ियों को IPL छोड़ने की सलाह दे डाली थी। उन्होंने कहा था, "यदि खिलाड़ियों को लगता है कि इंटरनेशनल कैलेंडर ज़्यादा व्यस्त है तो फिर भारतीय खिलाड़ी IPL छोड़कर उस समय आराम कर सकते हैं।" इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि इंटरनेशनल कैलेंडर इतना ज़्यादा व्यस्त है कि ऐसा लगता है कि जैसे हम सीधे मैदान में ही लैंड कर रहे हों।