Page Loader
2018 से विदेश में खराब रहा है भारतीय बल्लेबाजों का टेस्ट प्रदर्शन, जानिए आंकड़े

2018 से विदेश में खराब रहा है भारतीय बल्लेबाजों का टेस्ट प्रदर्शन, जानिए आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Mar 03, 2020
04:23 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा अपनी मजबूत बल्लेबाजी के लिए मशहूर रही है और उनके बल्लेबाजों ने क्रिकेट के मैदान पर अनेकों रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। हालांकि, वर्तमान समय के भारतीय बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में विदेशी दौरे पर लगातार अपनी बल्लेबाजी से निराश करते आ रहे हैं। एक नजर डाल रहे हैं 2018 से अब तक भारतीय बल्लेबाजों के विदेशी दौरे पर टेस्ट मैचों में किए गए प्रदर्शन पर।

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका में अकेले पड़ गए कोहली

जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम पहले दो टेस्ट हारने के साथ ही सीरीज़ हार चुकी थी, लेकिन उन्होंने आखिरी टेस्ट में जीत हासिल की। इस दौरे पर भारत के लिए विराट कोहली ने एक शतक और एक अर्धशतक के साथ सबसे ज़्यादा 286 रन बनाए। अन्य भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन: मुरली विजय (छह पारी, 102 रन), चेतेश्वर पुजारा (छह पारी, 100 रन), केएल राहुल (चार पारी, 30 रन), अजिंक्या रहाणे (दो पारी, 57 रन)।

इंग्लैंड दौरा

इंग्लैंड दौरे पर भी कोहली रहे अकेले योद्धा

अगस्त 2018 में इंग्लैंड दौरे पर भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 4-1 की हार मिली थी। विराट कोहली ने दौरे की 10 पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतकों की बदौलत 593 रन बनाए। अन्य भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन: मुरली विजय (चार पारी, 26 रन), चेतेश्वर पुजारा (आठ पारी, 278 रन), केएल राहुल (10 पारी, 299 रन), अजिंक्या रहाणे (10 पारी, 257 रन), शिखर धवन (आठ पारी, 162 रन)।

ऑस्ट्रेलिया दौरा

ऑस्ट्रेलिया में जीती सीरीज़, लेकिन बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा निराशाजनक

दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम ने इतिहास रचा और चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम किया। चेतेश्वर पुजारा ने सात पारियों में 521 रन बनाए। अन्य भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन: विराट कोहली (सात पारी, 282 रन), रिषभ पंत (सात पारी, 350 रन), केएल राहुल (पांच पारी, 57 रन), अजिंक्या रहाणे (सात पारी, 217), मुरली विजय (चार पारी, 49 रन), हनुमा विहारी (पांच पारी, 111 रन)।

वेस्टइंडीज दौरा

वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप, लेकिन बल्लेबाजों ने किया निराश

विश्व कप 2019 के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम ने अपना दबदबा दिखाया और मेज़बान टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया। इस दौरे पर हनुमा विहारी सबसे ज़्यादा (289) रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो वहीं अजिंक्या रहाणे ने 271 रन बनाए। अन्य भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन: विराट कोहली (चार पारी, 101 रन), चेतेश्वर पुजारा (चार पारी, 60 रन), मयंक अग्रवाल (चार पारी, 80 रन)।

न्यूजीलैंड दौरा

न्यूजीलैंड दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहे भारतीय बल्लेबाज

हाल ही में न्यूजीलैंड द्वारा क्लीन स्वीप होने वाली भारतीय टीम के लिए यह दौरा बुरे सपने की तरह रहा। चार पारियों में 102 रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। भारतीय कप्तान विराट कोहली तो चार पारियों में केवल 38 रन बना सके तो वहीं अजिंक्या रहाणे के बल्ले से चार पारियों में 91 रन निकले। पंत ने चार पारियों में 60 तो पृथ्वी शॉ ने 98 रन बनाए।